अवैध रूप से सागौन की लकडी के दरवाजे एवं चौखट ले जाते हुये 2 गिरफ्तार
जबलपुर दर्पण। थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह ने बताया कि 20 अगस्त की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बुढ़ागर तरफ से क्रेक्स तूफान फोर्स वाहन क्रमांक एमपी 20 बीए 0458 में अवैध रूप से चोरी की लकड़ी भरकर 2 व्यक्ति पनागर की ओर आने वाले हैं सूचना पर कुशनेर ब्रिज के पास घेराबंदी की गयी कुछ समय बाद मुखबिर के बताये नम्बर का चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 बीए 0458 आता दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम मुकेश सेन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सिलौड़ी थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी तथा लकड़ी के ऊपर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र सेन उम्र 45 वर्ष ग्राम सिलोड़ी थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी बताया। वाहन की तलाशी लेने पर ड्रायवर सीट के पीछै सागौन की लकड़ी पायी गयी, सागौन की लकड़ी के परिवहन के संबंध में पूछताछ पर कोई काजतात नहीं होना बताये, आरोपियों द्वारा राष्ट्रीय वन उपज सागौन की लकड़ी बिना टीपी (परिवहन पास) एवं बिना मालिकाना हक के अवैध रूप से चोरी कर परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी मुकेश सेन एवं सुरेन्द्र सेन दोनों निवासी ग्राम सिलोड़ी थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी के कब्जे से क्रेक्स तूफान फोर्स वाहन क्रमांक एमपी 20 बीए 0458 में लोड सागौन के 7 नग दरवाजा, 8 नग चौखट, 4 नग खिड़की की चौखट कीमती लगभग 4 लाख रूपये कीे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 भादवि तथा 15(2), 26(एच), 41(3), 41(13) भारतीय वन अधिनियम तथा धारा 5 म.प्र.वन उपज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।