Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले बिहार के पकड़े गये जालसाज

0 12

जबलपुर दर्पण। थाना प्रभारी राझी श्री नीलेश कुमार दोहरे ने बताया कि सुधीराम यादव उम्र 18 साल निवासी ग्राझा माझा खडकपुर तहसील दनघटा थाना धनघटा पोस्ट गोविन्दगंज जिला संत कबीरनगर उत्तर प्रदेश ने शिकायत की कि चिन्टू झा जो कि विहार का रहने वाला है ने उसे बताया था कि जबलपुर मे ट्रेन्ड इंडिया कंपनी प्रा. लिमिटेड कंपनी मे कपडे का सेल होता है उसमे काम करने पर 16500 रुपये तनख्वाह महिने की दस तारीख को मिलती है, रुम का 3000 रुपये लगता है तथा खाना पीना फ्री रहता है, जिसकी बाते सुनकर वह जबलपुर रांझी आया तथा चिन्टू झा के बताये गये पते पर गया तो वहा पर कुन्दन सर, सोनू सर, अभिषेक सर, मिले, सोनू सर ने बताया कि तुम यहॉ जाब कर लो बहुत पैसा कमाओगे यहॉ फैशन वाला कपडा आता है उस कपडे को सेल करना पडता है उसने बताया कि यह रैंक के हिसाब से ज्वाइनिग हेाती है जिसमे ज्यादा फायद मिलता है । उससे कुन्दन सर ने 46500 रुपये नगद लिये और बोले तुम्हारा लायसेंस बन जायेगा ओर तुम्हे कपडे दिये जायेंगे कुछ दिन बाद उसे दो पेंट-दो टी शर्ट तथा दो शर्ट दिया और उसेे 26500 रुपये का बिल दिया, जब उसने अपने रूपये वापिस मांगा तो धमकाने लगे, बोले की कंपनी की पालसी में पैसा वापिस तत्काल नही होता है और तीन लोगो को ज्वाइन कराने के लिए दबाब बनाने लगे।
अभिषेक, कुंदन तथा सोनू ने इस प्रकार करीब 20 अन्य लोगो से करीब 570000 रुपये की राशि जमा करवाकर, और तीन तीन लोगो को ज्वाइन कराने के लिए दबाब बना रहे है तथा जमा पैसा वापिस नही कर रहै हैं, रूपये वापस मांगने पर धमकी दे रहे है।
इसके अतिरिक्त 19 अन्य लोगो के द्वारा भी इसी प्रकार की शिकायत की गयी।शिकायत से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किये जाने पर अति पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी की विवेक कुमार गौतम के मार्गदर्शन मे जांच की गयी। जाचं पर थाना राझी मे अप क्र 665/2023 धारा 420,406 ,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर करते हुये अभिषेक कुमार सोनू कुमार तथा कुंदन सभी निवासी बिहार को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियो से पूछताछ कर दस्तावेज जप्त करते हुये खाते मे ट्रान्सफर की गई रकम सीज करने की कार्यवाही की जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.