जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

एप्पल कम्पनी के नाम पर नकली एसेसरीज विक्रय करने वालेके विरूद्ध दर्ज प्रकरण

जबलपुर दर्पण। थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि दिनांक 16/09/23 को विशाल सिंह जडेजा उम्र 44 वर्ष निवासी मधुकुंज सोसाईटी मणीनगर पूर्व अहमदाबाद गुजरात ने लिखित शिकायत की कि वह ग्रीफिन इंटेलेक्चुअल प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी में रिजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसे ग्रीफिन इंटेलेक्चुअल प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा जबलपुर क्षेत्र में एप्पल कंपनी से संबंधित उत्पादो के संबंध में शिकायत जांच कराने हेतु नियुक्त किया गया है ।जबलपुर स्थित जयंती काम्पलेक्स के पास आल टू आल मोबाईल एवं महालक्ष्मी ट्रेडिंग दुकान तथा नौदरा ब्रिज न्यू श्रीराम मोबाईल शांप , द फोन स्टोरी शांप नौदरा ब्रिज एवं धर्मेन्द्र इलेक्ट्रानिक शांप नौदरा ब्रिज जबलपुर में सर्वे किया था उक्त पॉचों दुकानो पर एप्पल कम्पनी के नाम पर विभिन्न नकली एसेसरीज की विक्री की जा रही हैं ।शिकायत जांच पर थाना ओमती पुलिस द्वारा विशाल सिंह जडेजा के साथ जयंती काम्पलेक्स के पास आल टू आल दुकान मे दबिश देते हुये दुकान संचालक सचिन सक्सेना उम्र 44 साल निवासी मन्नुलाल अस्पताल के सामने थाना कोतवाली को सूचना से अवगत कराते हुये चैक करने पर दुकान मे एप्पल कम्पनी के प्रतीक चिन्ह लगे मोबाईल कवर 296 नग एवं 06 नग एयर पोट, 03 नग बैटरी, 09 नग यूएसबी केवल, 03 नग एडाप्टर, 02 नग चार्जर मिले ।इसी प्रकार महाल्क्षमी ट्रेडिंग में दबिश देते हुये दुकान संचालक संतोष कुमार ओचवानी उम्र 50 साल निवासी मुस्कान प्लाजा विजय नगर को सूचना से अवगत कराते हुये चैक करने एप्पल कम्पनी के जैसे मोनो के 243 कवर, 113 नग एयरपाट, 11 नग चार्जर, 04 नग बाँच (घडी) मिले ।इसी प्रकार नौदरा चौक के पास न्यू श्री राम मोबाईल नौदरा चौक के दुकान के दबिश देते हुये दुकान संचालक अनिकेत अग्रवाल उम्र 23 साल नि. आरटीओ आफिस करमेता के सामने थाना माढोताल को सूचना से अवगत कराते हुये चैक करने पर दुकान मे एप्पल कम्पनी के लोगो लगे मोबाईल कवर कुल 27 नग एवं एडाप्टर 08 नग ,पावर बैंक 02 नग, एयर पोट 04 नग मिले ।इसी प्रकार द फोन स्टोरी शांप नं. 07 नौदरा ब्रिज मे दबिश देते हुये दुकान संचालक विशाल जोहरानी उम्र 36 साल नि. आईडिल ग्राउण्ड नर्मदा रोड थाना ग्वारीघाट को सूचना से अवगत कराते हुये चैक करने पर दुकान मे एप्पल कम्पनी जैसे लोगो के आईफोन मोबाईल के कवर 60 नग, केबिल 04 नग एवं हैंडफ्री 01 नग मिले ।इसी प्रकार धर्मेन्द्र इलेक्ट्रानिक शांप मंे दबिश देते हुये दुकान संचालक सपन गुप्ता उम्र 38 साल नि. 148 जय नगर यादव कालोनी थाना लार्डगंज को सूचना से अवगत कराते हुये चैक करने पर दुकान मे एप्पल कम्पनी के लोगो लगे आईफोन मोबाईल के कवर 48 नग मिले। उपरोक्त पॉचों दुकानो मे मिले एप्पल कम्पनी के लोगो वाले ऐसेसीरिज को ं रिजनल मैनेजर विशाल सिंह द्वारा चैक करने उपरांत नकली सामान होना बताये जाने पर उपरोक्त नकली एसेसरीज जप्त करते हुये पॉचों दुकान संचालक सचिन सक्सेना एवं संतोष कुमार ओचवानी तथा अनिकेत अग्रवाल , विशोल जोहरानी एवं सपन गुप्ता के विरूद्ध धारा 51, 63 कापीराईट एक्ट (संसोधित) 1957 के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना मे लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page