जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
जबलपुर दर्पण। काशी कुंज कॉलोनी, साईं आटो मित्र के पीछे ग्वारीघाट रोड पर 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा का वाचन प्रतिदिन शाम 3 से 6 बजे तक वृंदावन धाम से पधारे पं. शिवम शुक्ल जी महाराज करेंगे। 1 अक्टूबर को श्री हनुमान मंदिर, आदर्श नगर से प्रात. 10 बजे कथा स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजक अशोक अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, ज्ञान अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल ने बताया कि 7 अक्टूबर को सुदामा चरित्र के साथ कथा का समापन होगा। इसके बाद 8 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से भंडारा होगा। श्रद्धालुओं से आयोजन में शामिल होने की अपील आशुतोष अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल आदि ने की है।