पुलिस अधीक्षक ने ली जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की बैठक

जबलपुर दर्पण। पुलिस कंट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, की उपस्थिति में ली गई। बैठक में जिले मंे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा बैठक मे विधान सभा चुनाव 2023 को दृष्टीगत रखते हुये की गयी तैयारियो की विस्तार से समीक्षा की, एवं निर्देशित किया गया कि सामुदायिक सौहार्द्र एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिये, छोटी से छोटी घटना की सूचना पर, घटना का बारीकी से विषलेषण करते हुये विधिसंगत निष्पक्ष कार्यवाही की जाये । चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में उपलब्ध संसाधन एवं बल के सम्बंध में चर्चा करते हुये सभी राजपत्रित अधिकारियो को आवश्यकतानुसार पैट्रोलिंग पार्टी हेतु वाहन अधिगृहित करने होंगे, आपको कितने वाहनों की आवश्यकता होगी उसके अनुसार वाहन चिन्हित कर लें, ताकि समय पर वाहन अधिगृहित किये जा सकें, साथ ही बताया गया कि लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुये लोगो से संवाद स्थापित करें, इससे आपको बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी, आगामी 10 दिन बहुत ही संवेदनशील हैं, थाने मे ड्यूटी ऑफ होने के बाद अधिकारी/कर्मचारी विश्राम करेंगे, रात्रि में बल के रूकने के लिये जो भी मूलभूत सुविधाओं की आवश्कता है उसकी व्यवस्था की जाये।
चुनाव आयोग एवं पुलिस मुख्यालय से जो चुनाव सम्बंधी निर्देश प्राप्त हो रहे है, उनका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, जो भी निर्देश प्राप्त हो रहे है उसके क्रियान्वयन मे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होना चाहिये ,दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन करें। चुनाव सम्पन्न होने तक घोषित ईनामी अपराधियों, फरार बदमाशों , वारंटियों की तलाश सघनता से की जाकर अधिक से अधिक वारंटो की तामीली की जावे। असामाजिक एंव अपराधिक तत्वों, सक्रीय निगरानी बदमाशों तथा गुण्डा तत्वो के विरूद्ध उनके रिकार्ड के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, एनएसए, जिला बदर, धारा 110 जाफौ, एवं 107/116 (3) जाफौ के अंर्न्तगत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिनके द्वारा बंधपत्र का उल्लंघन किया गया है उनके विरूद्ध तत्काल 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की जाये।