जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

अवैध को वैध और ठग कॉलोनाइजर्स से क्षेत्र को मिलेगी मुक्तिः तरुण भनोत

जबलपुर दर्पण। जनसंपर्क के दसवें दिन कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत के द्वारा रानी दुर्गावती वार्ड में संपर्क से जनसमर्थन के तहत गुरुद्वारा बेदी नगर, छुई खदान से निकलकर सिद्धेश्वरी मंदिर में मत्था टेक देवी नगर, सिंगराहा मोहल्ला, बीटी तिराहा, छोटी बजरिया, फुलवाड़ी, आनंदकुंज, लाडिया मोहल्ला, रामनगर, देवताल के क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र के जनहितैषी बिंदुओं के बारे में बताया, 15 महीनों के कांग्रेस कार्यकाल के दौरान जबलपुर को बेहतर दशा और दिशा देने के साथ ही पश्चिम क्षेत्र को मजबूत प्रतिनिधित्व देने नागरिकों से जनसमर्थन की मांग की । इस दौरान अवैध कॉलोनियों को लेकर उसके निराकरण को लेकर भी सार्थक चर्चा हुई |जनसंपर्क के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम आज क्षेत्र के अवैध कॉलोनियों को लेकर चर्चा में कुछ कॉलोनियों के अवैध होने के कारण वहां मूलभूत सुविधाओं के अभाव और असुविधा पर भनोत ने पीड़ा व्यक्त की और बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में निरंतर प्रयास किया गया है, किंतु भाजपा की सरकार में अवैध कॉलोनी को वैध करने के नाम पर सु-राज कॉलोनी योजना के प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन इसकी जानकारी उन अवैध कॉलोनियों को अब भी नही दी गई जिन्हे वैध किया गया है । भनोत ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के विकसित होने के पीछे स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही और उदासीनता भी एक बड़ा कारण है । कॉलोनाइजर्स और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से कॉलोनियों में ग्राहकों को पानी, बिजली, सड़क सुरक्षा का प्रलोभन देकर प्लॉट बेच दिया जाता है और बाद में वहां भूस्वामियों को अभावों में छोड़ दिया जाता है । भनोत ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर ऐसे सभी अवैध कॉलोनियों की जांचकर वैध की मान्यता दी जायेगी । पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के साथ ही उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया जाएगा । जनसंपर्क के दौरान पार्षद शेखर सोनी, शरद मेहरा, गौरव मिश्रा, इसरार अहमद, आशु अली, रूपेश मिश्रा, जवाहर अली एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page