पेट्रोल पम्प पर बडा हादसा टालने वाले पुलिस कर्मी हुऐ पुरुष्कृत

जबलपुर दर्पण। बीते दिवस पुलिस पेट्रोल पंप नरसिंहपुर पर नैनो कार में अचानक लगी आग को सूझबूझ के साथ तत्काल काबू पाकर बडे हादसे को होने से रोकने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा पुरुस्कृत हुऐ। इस सन्दर्भ मे प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार 18 फरवरी को नरसिंहपुर जिला मुख्यालय स्थित रक्षित केन्द्र परिसर स्थित पुलिस पेट्रोल पंप नरसिंहपुर पर पेट्रोल भराने आयी नैनो कार में अचानक आग लग गयी थी ,जिसे देख अफरा तफरी का माहोल बन गया। कार में लगी आग लगी देख पेट्रोल पंप पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा साहस के साथ सूझबूझ एवं सक्रीयता के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस पेट्रोल पंप पर उपलव्ध आग पर काबू पाने वाले अग्नि शामक यंत्र के माध्यम से आग पर काबू पाकर बडे हादसे को होने से रोकने में सफलता प्राप्त की। जिससे किसी बडी जनधन की हानि होने से रोका गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बधितो को किया गया है पुरस्कृत नेनो कार में लगी आग को काबू पाने मे प्रमुख भूमिका निभाने वाले सूबेदार नोवेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेश पटैल एवं कर्मचारियों आरक्षक हेमेन्द्र सहारे, आरक्षक अंकलेश्वर प्रताप सिंह, सहित पेट्रोल पंप कर्मचारी प्रहलाद अहिरबार, रविशंकर चौधरी, कृष्णकुमार नोरिया, कमलेश वाल्मीक, विकास ठाकुर को प्रशस्ति पत्र प्रदान का पुरस्कृत किया गया है।