जहरीले शराब बेचने का अड्डा बना समनापुर तिराहा, कोतवाली पुलिस को नहीं है ख़बर

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। वैसे तो जिला मुख्यालय में शराब की बिक्री आम बात हो चुकी है, लेकिन यहां जहरीले शराब बेचकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने का कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है। आरोपों के मुताबिक समनापुर तिराहे के पास खुलेआम शराब की बिक्री धड़ल्ले से होती है, जहां मिलावटी शराब बेचकर मोटी रकम की कमाई जोरों पर चल रही है। बताया गया कि पुरानी डिंडोरी निवासी शराब माफिया कुंवर सिंह उर्फ भुरसु लोगों की जान से खिलवाड़ कर शराब की जगह जहरीली पदार्थों को मिलाकर शराब बनाने का कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि इसी तरह के घरों में बनाए हुए जहरीले शराब को पीकर लोगों की जाने भी जा रही है, साथ ही लोगों के सेहत पर भी असर पड़ रहा है, बावजूद कोतवाली पुलिस को कानों कान तक खबर नहीं है। मध्य-प्रदेश के शिवराज सरकार ने एक तरफ नर्मदा नदी से 5 किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री करना पूर्णत प्रतिबंध रखा है, फिर भी शराब माफिया पुलिस व आबकारी विभाग को चुनौती देकर समनापुर तिराहे में वर्षों से अवैध शराब की दुकान संचालित कर रहा है, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से पुलिस व आबकारी विभाग की कार्य प्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।