नस्ल-ए-नौ भारत में पढ़ेंगे जबलपुर के शिवम सोनी

जबलपुर दर्पण्।बांद्रा, मुंबई, के भव्य रंगशारदा नाट्यमंदिर में 26 नवंबर के दिन इंशाद फाउंडेशन के तत्वावधान में मुशाइरा “नस्ल-ए-नौ भारत” का आयोजन किया जा रहा है। अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम है, जिसमें भारत के अलग – अलग शहरों से 15 युवा शायरों को चुना गया है, जो अपनी शाइरी से धूम मचा रहे हैं।”लोग गिरते हैं सँभल जाते हैं,फिर सफ़र पर भी निकल जाते हैं” जैसे शे’रों के साथ जबलपुर के युवा शाइर शिवम सोनी भी भारत भर के प्रतिनिधि युवा शायरों के साथ शिरकत करेंगे।ज्ञातव्य हो कि नवीन जोशी “नवा” इंशाद फाउंडेशन के कर्ता-धर्ता हैं जो कहते हैंज़माने भर की लाशों पर भी हो जाए खड़ी नफ़रत,पर उसका क़द मुहब्बत के बराबर हो नहीं सकताजबलपुर के समस्त साहित्यकारों ने इस अवसर पर ख़ुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।