उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों की जान बचाई संस्कारधानी के युवक ने
जबलपुर दर्पण । उत्तरकाशी के टनल अभियान में जबलपुर के सिद्धात पाल ने अहम भूमिका निभाई, अभियान में विश्व व्यापी विशेषज्ञों में संस्कारधानी के सिद्धांत पाल की अहम भूमिका रही, प्रधानमंत्री कार्यालय के विशेष आव्हान पर आई पी. जी. फोटोनिक्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड ग्रेटर नोयडा कंपनी में सिनियर सर्विस इंजिनियर के पद पर कार्य करने का 10 वर्ष का अनुभव रखने वाले सिद्धांत पॉल अपने साथियों के साथ 66 मीटर लंबी सुरंग में अत्यंत कठिनाइयों के बीच आगर मशीन के ट्रेट ब्लेड को लेजर कटिंग के माध्यम से आधे घंटे के समय सीमा में काटकर मजदूरों को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई, सिद्धांत पाल विजय नगर निवासी समीर बरन शर्माला पाला के ज्येष्ठ पुत्र हैं, बंग समाज के अध्यक्ष श्रीमति मुक्ता रॉय, राय सचिव सुजीत बैनर्जी एवं आलोक बोस, सदस्य ने इस उपलब्ध के लिए पाल परिवार को नगर प्रदेश एवं भारत को गौरानवित करने एवं बंग समाज का नाम रोशन करने का साधुवाद दिया गया।