खास खबरडिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश
खबर का असरः खबर प्रकाशन के बाद अस्पताल मोहल्ला में लगा नया ट्रांसफॉर्मर

पिछले एक पखवाड़े से अंधेरे में रात गुजार रहे थे दर्जनों परिवार

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर गांव में अस्पताल मोहल्ला में लगे ट्रांसफार्मर लगभग एक पखवाड़े से बिगड़ा पड़ा हुआ था, जिससे दर्जनों परिवार अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर थे। समस्या को देखते हुए दैनिक जबलपुर दर्पण अखबार ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था,मामले को संज्ञान में लेते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बंद ट्रांसफार्मर को बदल कर अब नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है,जिससे अब लोगों के घरों में वापस विद्युत की सप्लाई होने लगी है। स्थानीय लोगों ने जबलपुर दर्पण परिवार को धन्यवाद दिया है।



