आत्मीयता विस्तार सम्मेलन आयोजित
जबलपुर दर्पण। वर्ष 2023 की विदाई बेला में आत्मीयता विस्तार सम्मेलन गायत्री परिवार द्वारा तिलवारा घाट में बने हुए श्रीराम उपवन में आयोजित किया गया , इसके प्रथम चरण में खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया । मनुष्य आज भाग दौड़ की जिंदगी में निरंतर लगा हुआ है उसे रिलैक्स होने का एवं अपने बारे में सोचने का समय ही नहीं मिलता, इसी को ध्यान में रखते हुए गायत्री परिवार द्वारा श्रीराम उपवन तिलवाराघाट जिसमें गायत्री परिजनों ने 200 से अधिक पेड़ों को रोपितकर उनका संरक्षण एवं सर्वंधन किया है , पर्यावरण के अनुकूल शांतिप्रद वातावरण में गायत्री परिवार के परिजनों हेतु अनुपम कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सभी कार्यकर्ता आपस में मिलजुल कर आनंद के उत्सव में सम्मिलित हो सकें, इस आयोजन में मनोरंजन खेलकूद के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था निशुल्क रखी गई थी। जहां पर हर उम्र के लोगों के लिए कार्यक्रम रखे गए थे। छोटे-छोटे बच्चों ने जहां ट्रॉफी-चम्मच एवं जलेबी दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया, वहीं कुर्सी दौड़ एवं रस्सा खींच प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर किशोर वय से लेकर 70 पर कर चुके वरिष्ठों ने भी अप्रतिम आनंद की प्राप्ति की ! कार्यक्रम का शुभारंभ उपजोन प्रभारी नरेश तिवारी दीप प्रज्जवलन कर किया , समापन सत्र में प्रोत्साहन हेतु सभी विजेताओं को पुरस्कार ट्रस्ट मंडल , व्यवस्था मंडल द्वारा दिए गए ! कबड्डी शो मैच के लिए कजरवारा की बालिकाओं की टीम लेकर गायत्री परिजन एवं कबड्डी महासंघ के पदाधिकारी परमू यादव ने अपने सभी साथियों के साथ उपस्थित रहकर सभी प्रतियोगिताओं का प्रबंधन किया ! ट्रस्ट मंडल की ओर से यादव एवं उनके सहयोगियों को सम्मानित किया गया !