माडल हाई के पूर्व छात्रों ने लिया गाजीनगर स्कूल को संवारने का संकल्प
जबलपुर दर्पण। मॉडल हाई स्कूल 99 बैच के छात्रों ने आज गाजी नगर स्कूल में बच्चों के साथ नव वर्ष मनाया। साथ यह संकल्प लिया कि हम सभी हमेशा इन बच्चों के लिए, इन बच्चों के साथ मौजूद रहेंगे। सबने अपने मोबाइल नंबर स्कूल प्रिंसिपल को दिए और कहा ‘जब भी किसी बच्चे को किसी भी तरह की कोई भी जरूरत या परेशानी हो तो आप मैसेज भेज दीजिए हमें कॉल करें।’ गाजी नगर स्कूल में कार्यक्रम के दौरान ताहिर अली, अमरीश मिश्रा, अभिषेक यादव, चित्रांश यादव, विशाल केशरवानी , श्रेणिक जैन, मीनल अग्रवाल, विकास विनोदिया एवं अन्य माडल हाई के पूर्व छात्र शामिल रहे। इस दौरान हमारे साथियों ने बच्चों से कैरियर गाइडेंस को लेकर बात की। आखिर में सभी बच्चो को स्वेटर व वुलन केप गिफ्ट में दी गई।
गौरतलब है विगत दिनों मॉडल हाई स्कूल के 99 बैच के री यूनियन कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद सैय्यद ताहिर अली ने अपने साथियों पूर्व छात्रों को गाजी नगर स्कूल के बारे में बताया था। की किस तरीके से यह स्कूल हम सब की मेहनत से 2 बच्चों से 60 बच्चों तक पहुंच गया। यह स्कूल गरीब बच्चों के लिए संजीवनी बन गया है। इसके बाद छात्रों ने इस स्कूल में नव वर्ष मनाने का फैसला किया था। तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को सभी छात्र सुबह गाजी नगर शासकीय स्कूल पहुंचे। मो. ज़ियाउर्रहीम (प्राधानाध्यापक)और मो. इक़बाल सर का बहुत सहयोग रहता है !