जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

आईटीआई से दीनदयाल चौक तक बनने वाले ब्रिज से होगा, क्षेत्र विकास : व्यापारी संघ

जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी व्यापारी संघ आईटीआई चुंगी नाका एवं आकाश विहार व्यापारी संघ ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर मध्य प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उत्तर मध्य विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अभिलाष पांडे को धन्यवाद प्रेषित किया है। व्यापारी संघ पाटन एवं कटंगी बाईपास से शहर को जोड़ने वाले प्रथम तिराहा चुंगी नाका, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक एवं दमोह नाका तक ट्रैफिक की अधिकता एवं वाहनों की धमाचौकड़ी से राहत प्रदान करने वाले इस सराहनीय कदम को व्यापारी संघ हृदय से स्वीकार करता है, और धन्यवाद प्रेषित करता है। व्यापारी संघ वर्षों से इस समस्या का समाधान चाह रहा था। मध्य प्रदेश की प्रथम कैबिनेट की बैठक जो की जबलपुर में आयोजित हुई इसमें जो सौगात आईटीआई चुंगी नाका क्षेत्र को प्रदान हुई है। इसलिए क्षेत्र का विकास और ट्रैफिक की व्यवस्था अत्यधिक सुद्धरण होगी। संस्कारधानी व्यापारी संघ के अध्यक्ष कन्हैया कोष्ट ने ब्रिज निर्माण के निर्णय पर हर्ष प्रकट करते हुए बताया कि ब्रिज बनने से क्षेत्रवासियों, महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों , कृषि उपज मंडी में आने वाले कृषकों, काम हेतु जबलपुर ग्रामीण क्षेत्रों से रोज शहर आने वाले नागरिक बंधुओ को सुलभता होगी।आकाश विहार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं पूर्व अध्यक्ष आशीष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षों पुरानी ट्रैफिक जाम की स्थिति से राहत प्रदान होगी और क्षेत्र में व्यापार वृद्धि की संभावनाएं बढ़ जाएगी अनावश्यक ट्रैफिक जाम से समय और पैसे की बर्बादी से भी निजात मिलेगी।आकाश विहार व्यापारी संघ के संगठन मंत्री धर्मेंद्र चौहान एवं प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी आकाश जैन ने क्षेत्रीय विधायक पार्षद एवं नगर निगम प्रशासन से आईटीआई क्षेत्र में सभी व्यापारियों के लिए एक सुव्यवस्थित सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की है जिससे क्षेत्र वासियों को राहत एवं सुविधा प्राप्त होगी।संस्कारधानी व्यापारी संघ चुंगी नाका एवं आकाश विहार व्यापारी संघ के संरक्षक अजय चौबे मल्लू भैया ऋषभ यादव आकाश संजय वर्मा सोनी अंकित नरवरिया अंकित गुप्ता अभिषेक सोनी लकी दुबे सोहन सिंह रमेश जैन विनोद सोनी मिलन सोनी ऋषि कोरी भागचंद साहू विकास द्विवेदी आदि सदस्य एवं पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री एवं विधायक को आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page