क्रमिक भूख हड़ताल का अंतिम दिन
जबलपुर दर्पण। AIDEF के आवाह्न पर नई पेंशन स्कीम के विरोध में और पुरानी पेंशन के मांग को लेकर चल रही क्रमिक भूख हड़ताल का अंतिम दिन रहा, आयुध निर्माणी खमरिया में ओ एफ के लेबर यूनियन के बैनर तले दिनांक 8 जनवरी से यूनियन के अध्यक्ष पुस्पेंदर सिंह महामंत्री अर्नब दासगुप्ता, शरद अलवल, हरीश चौबे, दिनेश नामदेव, पवन राठी, सुरेश कन्ना, दीपक ठाकुर, निर्भय पटेल, आनंद कुमार, बबलू कुमार साथियों ने क्रमिक भूख हड़ताल में बैठ कर पुरानी पेंशन की मांग की, धरने के अंतिम दिन निर्माणी के कर्मचारियों ने भूख हड़ताल में बैठे सभी साथियों का माला शॉल पहनाकर सम्मानित किया, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ मजदूर नेता अनिल शर्मा, नेम सिंह, रामप्रवेश आदियो ने कहा कि पेंशन हमारा हक है और हम किसी भी कीमत में हासिल करके रहेंगे, मजदूर नेताओ ने कहा कि अभी यह भूख हड़ताल हमारा सांकेतिक प्रदर्शन है , अगर समय रहते केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन लागू नहीं किया तो पूर्व में लिए गई हड़ताल मतदान के तहत अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा ।