चलो बस के थमे पहिये, ड्राइवर हड़ताल पर,यात्री परेशान
जबलपुर दर्पण। चलो बस के संचालक के हड़ताल पर जाने से शहर की परिवहन सेवा बाधित हो गई ,चलो बस के करीब डेढ़ सौ संचालक हड़ताल पर चले गए। जिससे दैनिक सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बस संचालकों ने बताया कि समय पर वेतन नहीं मिलता और पीएफ भी नहीं मिल पा रहा जिससे ड्राइवर और कंडक्टर ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए। ड्राइवर और कंडक्टर ने यह भी आरोप लगाया कि मासिक वेतन का भुगतान डेढ़ माह या पचास दिन में किया जाता है। इससे उन्हें आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ती है। बता दें कि चलो बस का संचालन मां एसोसिएट नाम की कंपनी करती है। प्रदर्शन कर रहे बस आपरेटर ने बताया कि वेतन के भुगतान में बिलंब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा,घर का बजट डगमगा जाता है। इसलिए हमारी मांग है कि वेतन समय पर दिया जाये।