ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल के लिए तैयार कर लीजिए अपना स्टाईल
नई दिल्ली। ब्लेंडर्स प्राईड ग्लासवेयर सदैव फैशन में नैक्स्ट पेश करने में अग्रणी रहा है यह ऐसे अनुभव लेकर आता है जिन्होंने पूरी पीढ़ी के स्टाईल को आकार दिया है अब यह ब्रांड ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल के साथ आगे बढ़ रहा है और फैशन को रनवे के दायरे से बढ़ाकर भारत के पहले फैशन फेस्टिवल तक ले जा रहा है फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल की कल्पना स्टाईल की विकसित होती हुई दुनिया को पेश करने के ब्रांड के मंत्र के अनुरूप की गई है। इसमें भारत के सर्वश्रेष्ठ डिजाईनर्स और स्टाईलिश सेलिब्रिटीज फैशन का बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।
पेरनोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा जहाँ हम भारत में फैशन के परिदृश्य का नेतृत्व कर रहे हैं वहीं ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल्स एक आकर्षक नया फॉर्मेट लेकर आया है जो हमारे अनुभवों को नए शहरों में ले जा रहा है। हम इन शानदार ब्रांड्स के साथ गठबंधन करके उत्साहित हैं जो स्टाईल और ग्लैमर की दुनिया का गेटवे बनने के हमारे मिशन के साथी हैं।’’
श्रुति केडिया डागा को-फाउंडर एवं सीएमओ नाशेर माईल्स ने कहा हम भुवनेश्वर और पुणे में ब्लेंडर्स प्राईड ग्लासवेयर फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण में स्टाईल 360 ब्रांड पॉप-अप जोन का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं इस गठबंधन से भारतीय यात्रियों का स्टाईल बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है नाशेर माईल्स में हमारा विश्वास है कि हर सफर स्टाईल और फंक्शनलिटी का प्रदर्शन करने का अवसर होता है और यह पार्टनरशिप हमें यात्रा के अनुभव को परिभाषित करने में समर्थ बना रही है।
यश शेट्टी और अभिषेक गांधी को-फाउंडर, ऑल यू कैन स्ट्रीट ने कहा सबसे बड़े प्रीमियर प्रोग्रेसिव फैशन फेस्टिवल के रूप में हम विभिन्न ब्रांड्स का संग्रह तैयार करते हैं लेकिन इस बार भुवनेश्वर और पुणे में ब्लेंडर्स प्राईड ग्लासवेयर फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल के लिए हमने ब्रांड्स का एक एक्सक्लुसिव संग्रह तैयार किया है, जो फैशन उद्योग में हलचल मचा रहा है। मेरा मानना है कि ब्लेंडर्स प्राईड ग्लासवेयर फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल और ऑल यू कैन स्ट्रीट मिलकर आपको बिल्कुल नया फैशन का संग्रह पेश कर रहे हैं, जो विपरीत ग्राहकों को भारत में मुख्य धारा के फैशन में लेकर आ रहा है।
अनिशा गांधी, सेलेब्रिटी स्टाईलिस्ट और फाउंडर द स्टाईलिंग रूम ने कहा भुवनेश्वर और पुणे में ब्लेंडर्स प्राईड ग्लासवेयर फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण में हमें स्टाईल 360 ब्रांड पॉप-अप जोन का हिस्सा बनने की खुशी है। हमारा गठबंधन फैशन के ऐसे संग्रह को प्रतिबिंबित करता है, जो हर व्यक्ति को सर्वश्रेष्ठ बनाता है। हम अंतर्राष्ट्रीय और स्वदेशी स्तर के सबसे अच्छे और बेहतर ब्रांड्स प्रदर्शित करने के लिए उत्साहित हैं। स्किम्स, अरोका, वियर सेसिल से लेकर ट्रायून, शॉप मोनोक्रॉम, आदि के साथ स्टाईलिंग रूप ने आपके लिए एक ऐसा स्थान बनाया है, जहाँ आपको सबसे ज्यादा फैशनेबल, आत्मविश्वास, और साहसी महसूस होगा। प्रत्येक दिन एक फैशन शो की तरह है, और इस गठबंधन से फैशन का स्तर बढ़ जाएगा।’’
कीर्ति पिल्लई को-फाउंडर, डूडल मैपुल्स ने कहा यह हमारे लिए एक आकर्षक वेंचर है हमें भुवनेश्वर में हो रहे स्टाईल 360 पॉप-अप जोन में ब्लेंडर्स प्राईड ग्लासवेयर फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल के साथ गठबंधन करने का अवसर मिला है। इस तरह की ईवेंट्स से हमें अपनी रचनात्मकता खोजने और कला को ज्यादा व्यवहारिक बनाने का अवसर मिलता है। क्या आप टी-शर्ट और डूडलिंग शू बनाने की कला को देखना चाहते हैं? तो सैंडी टॉवर में पॉप अप पर आईये और मनोरंजक एवं कलरफुल अनुभव पाईये। आईये मिलते हैं, और ऐसी मर्केंडाईज को प्रिंट करके पहनते हैं, जो कला, स्टाईल और वाईब की अभिव्यक्ति करे।’’
सुजोत मल्होत्रा सीईओ बीयर्डो ने कहा हम ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण में स्टाईल 360 ब्रांड पॉप-अप जोन का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं, जहाँ हम अपने ग्रूमिंग और स्टाईलिंग उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। फेस्टिवल में हमारे स्टाईलिंग स्टेशंस से फेस्टिवल में जाने वाले लोगों को न केवल हमारे उत्पादों का अनुभव लेने का मौका मिलेगा, बल्कि हमारी स्टाईलिंग टीम उन्हें हमारे उत्पादों के लाईव प्रदर्शन के साथ ग्रूमिंग में मदद भी करेगी। बीयर्डो में हमें सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल ट्रेंड्स पेश करने पर गर्व है, ताकि पुरुष आत्मविश्वास के साथ अपनी अभिव्यक्ति कर सकें। हमें इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनने का अवसर पाने की खुशी है।’’
अपेक्षा गुप्ता सीईओ जॉन जैकब्स ने कहा ब्लेंडर्स प्राईड ग्लासवेयर फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल हमारे ब्रांड को फैशन परिदृश्य के अगले आयाम में ले जा रहा है। यह हमें फैशन के अनुरूप आईवियर को आकार देने के लिए एक आउटलेट प्रदान कर रहा है। हम आशा करते हैं कि इस वर्चुअल अनुभव में आप सभी को उतना ही आनंद मिलेगा, जो हमने इसे बनाने में प्राप्त किया।’’
सुखलीन अनेजा सीईओ गुड ब्रांड्स कंपनी द गुड ग्लैम ग्रुप ने कहा हम ब्लेंडर्स प्राईड ग्लासवेयर फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं, और एक दिलचस्प एक्सपीरियंस जोन पेश कर रहे हैं, जिसमें ब्यूटी और स्टाईल सहजता से मिलते हैं। करन जौहर के आईकोनिक माईग्लैम पाउट का प्रदर्शन करते हुए हम आगंतुकों को मेकअप की कला के जादू का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करते हैं। हमारा उद्देश्य व्यक्तित्व और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, ताकि यह ईवेंट माईग्लैम के सिद्धांत का वास्तविक प्रतिबिंब बन सके। हम ब्लेंडर्स प्राईड ग्लासवेयर फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल के पहले संस्करण का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं।’’
सलिल राणे, हेड, मार्केटिंग (ऑडी बिजनेस) जुबिलैंट मोटरवर्क्स प्राईवेट लिमिटेड ने कहा जुबिलैंट मोटरवर्क्स प्राईवेट लिमिटेड को पुणे में ब्लेंडर्स प्राईड ग्लासवेयर फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल में स्टाईल 360 ब्रांड पॉप-अप जोन का हिस्सा बनने की खुशी है। हम इस बेहतरीन ईवेंट और अपनी पार्टनरशिप को लेकर आशान्वित हैं।’’
अब एक नए अवतार में फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल ब्रांड की स्टाइलिश दुनिया को नए शहरों के ग्राहकों तक ले जा रहा है, जिसकी शुरुआत पुणे से हुई है, और समापन मार्च, 2024 में भुवनेश्वर में हो रहा है। इस ब्रांड ने कुछ सबसे लोकप्रिय और चर्चित लाईफस्टाईल ब्रांड्स के साथ गठबंधन किया है, जो कई दिलचस्प अनुभव तैयार कर रहे हैं। इसका मिशन साफ है कि यह युवा और विकसित होते हुए भारत की पनपती भावनाओं को आधुनिक फैशन के अनुभवों से जोड़ना है, जो अभी तक चुनिंदा मेट्रो तक ही सीमित हैं।
इस फेस्टिवल ने अपने पहले संस्करण में विभिन्न शैलियों में सबसे आकर्षक ब्रांड्स के साथ शानदार गठबंधन कए हैं। उदाहरण के लिए नैशर माईल्स आधुनिक समय के यात्रियों के लिए एक फैशन एक्सेसरी ब्रांड है, जो हाल ही में शार्क टैंक इंडिया में आने के बाद सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। दूसरा दिलचस्प ब्रांड ऑल यू कैन स्ट्रीट है, जो एक स्ट्रीटवियर कलेक्टिव है। यह ग्राहकों को अपने परिधान को कस्टमाईज करने में मदद करने के लिए डीआईवाई स्टेशंस के साथ अनेक स्ट्रीटवियर ब्रांड लेकर आ रहा है। इसी प्रकार, बीयर्डो और माईग्लैम जैसे ब्रांड्स ग्रूमिंग और स्टाईलिंग स्टेशन लेकर आ रहे हैं, जिनमें स्टाईल एक्सपर्ट फेस्टिवल में आने वाले लोगों का स्टाईलिश मेकओवर कर देंगे। इसके अलावा, जॉन जैकब्स वर्चुअल ट्राई-ऑन्स द्वारा अपने अत्याधुनिक आईवियर का अनुभव प्रदान करने के लिए पॉप-अप्स स्थापित कर रहे हैं। डूडल मैपुल्स भी एक कायोस्क लगा रहे हैं, जिसमें कलाकार टी-शर्ट्स और स्निकर्स को फेस्टिवल जाने वालों के लिए स्केच और कस्टमाईज करेंगे। साथ ही ऑडी (पुणे) फेस्टिवल में अपने लेटेस्ट कलेक्शन का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो आगंतुकों को लग्जरी का अनुभव कराएगा।
इन बेहतरीन स्टाईल के अनुभवों के साथ ही इसमें भुवनेश्वर में डिजाईनर नचिकेत बरवे और सान्या मल्होत्रा, पुणे में डिजाईनर वरुण बहल और अदिति राव हैदरी द्वारा फैशन शोकेज होंगे। इसके अलावा लोकप्रिय कलाकार जैसे रित्विज कायन, प्रोग्रेसिव ब्रदर्स और रबाब रंधावा शानदार संगीत प्रस्तुति देकर आगंतुकों के लिए पूरे दिन जश्न का माहौल बनाकर रखेंगे।
कुल मिलाकर, फैशन नैक्स्ट फेस्टिवल में फैशन, म्यूजिक और टेक्नोलॉजी के बहुआयामी अनुभव होंगे। यह अपनी तरह का पहला कॉन्सेप्ट है, जो भारत के पहले फैशन फेस्टिवल के साथ फैशन, स्टाईल और ग्लैमर की हर चीज को परिभाषित कर रहा है।