पाडुआ तालाब का हुआ जीर्णोद्धार

बड़गैया परिवार बड़ाइटमा के द्वारा करवाया गया तालाब का जीर्णोद्धार
रामनगर । विगत दिनों ग्राम पंचायत बड़ा इटमा अंतर्गत बड़गैया(द्विवेदी) परिवार के पूर्वजों द्वारा जीवों के पीने के लिए पानी सर्व हित के लिए बनाया गया था लेकिन समय बीतते हुये मिट्टी के जमाव से पानी स्रोत दब गये थे जिसे परिजनों के द्वारा बैठक कर परिवार के सभी सदस्यों युवाओं के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सभी से तीन लाख की सहयोग राशि एकत्र कर तालाब को पुनर्जीवित किया गया जिसमें इस कार्य मे में मुख्य रूप से दीप नारायण द्विवेदी (डॉक्टर), विकास कुमार द्विवेदी शिवनारायण द्विवेदी , महीप कुमार द्विवेदी ,प्रदीप नारायण द्विवेदी ,जीतेंद्र द्विवेदी ,राममूर्ति द्विवेदी रहे साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य मे नवयुवकों द्वारा वृक्षारोपण तालाब के मेड़ में किया गया वृक्षारोपण के दौरान पवन कुमार द्विवेदी दीप नारायण द्विवेदी विकास कुमार द्विवेदी महीप कुमार द्विवेदी सतीश कुमार द्विवेदी जितेंद्र राममूर्ति द्विवेदी श्रवण कुमार द्विवेदी आशीष कुमार द्विवेदी संदीप कुमार द्विवेदी लवकेश शिवओम उपस्थित रहे!