सेंथेटिक ट्रेक सिर्फ एथलीटों के अभ्यास हेतु होना चाहिएः मांग
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक खेल संघ के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की संस्कारधानी का एक मात्र राइट टाउन स्टेडियम जो सिर्फ खिलाड़ियों के लिये बना है उसमे खिलाड़ियों को ही पूर्ण सुविधा अभ्यास हेतु नहीं मिल पा रही है l जबकि सेन्थेटिक ट्रेक सिर्फ और सिर्फ एथलीटो के अभ्यास हेतु होता है ना की वॉकिंग/ पैदल चलने के लिए l परंतु संस्कारधानी का एक मात्र स्टेडियम जो की सालों की मांग के बाद बन पाया है और आज जब खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ तो स्टेडियम खिलाड़ियों और पैदल चलने वालों के बीच में उलझ कर रह गया है जो की सिर्फ प्राथमिकता से एथलेटिक्स के लिए होना चाहिए l इस हेतु संस्कारधानी के सभी खेल प्रेमियों एवम् आम जनता को भी इस हेतु प्रयास करना चाहिए की जो खिलाड़ियों का हक है वह खिलाड़ियों को मिलना चाहिए तभी भविष्य में अच्छे खिलाड़ी/ एथलीट बनसकेंगे l संघ के रॉबर्ट मार्टिन, मीनुकान्त शर्मा, राकेश श्रीवास, राजेंद्र सिंह,राजकुमार यादव, धनराज पिल्ले, दिनेश गोंड, शशिरमन स्वामी, कुलदीप सिंग, तेजभान सिंह, मुन्नालाल कतिया आदि ने कलेक्टर महोदय, कमिश्नर महोदय स्मार्ट सिटी से मांग की है की सेंथेटिक ट्रेक सिर्फ एथलीटों के अभ्यास हेतु होना चाहिए l