रात को निकाली रेत,दिन मे पहुची माईनिग,नदी का रैंप पर चली जेसीबी

जबलपुर दर्पण। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर आज तहसील शाहपुरा स्थित ग्राम नवीन चरगवा क्षेत्र का भ्रमण किया गया l जिसमे ग्राम चरगवा स्तिथ नर्मदा नदी पर रेत खनन करने के लिए रैंप बना पाया गया l मौक़े पर रेत खनन करते हुये कोई वाहन एवं मशीन नहीं पायी गयी थी l मौक़े पर ग्रामीणों द्वारा बता गया की उक्त स्थान पर कल रात से है खनन कार्य प्रारम्भ किया गया है l उक्त स्थान पर रैंप पिछले दो सालों से बनी हुई है l मौक़े पर बनाई गई रैंप को खनिज विभाग के अमले द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से मशीन के माध्यम से तोड़ा गया l
तहसील मझोली क्षेत्र के ग्राम नैगई से प्राप्त सी एम हेल्पलाइन मे दर्ज रेत खनन की शिकायत की जांच किया गया l जाँच दौरान हिरन नदि पर रेत खनन मे संलिप्त मोटर बोट मशीन पायी गयी जिसे मौक़े पर अमले द्वारा विनष्ट किया गया l
जाँच दौरान ग्राम सिंगलदीप के पास गिट्टी खनिज का परिवहन करते हुये हाइवा क्र. MP20HB3663 को जप्त किया गया l उक्त वाहन के चालक के पास खनिज परिवहन की कोई रॉयल्टी नहीं होना पाया गया था l वाहन को जप्त कर पुलिस चौकी इंद्राना की अभिरक्षा मे खड़ा किया गया l
उक्त कार्यवाही खनि निरीक्षक देवेंद्र पटले दीपा बारेवार एवं अभिषेक पटले द्वारा खनिज सैनिक के साथ किया गया



