सिंगौरगढ़ दानीताल तालाव में,पानी की तलाश में आय वन्य प्राणी के मनोरम दृश्य को पर्यटकों ने किया कैमरे में कैद

जबलपुर दर्पण/दमोह नप्र। दमोह जिले सिग्रामपुर स्थित रानी दुर्गावती अभ्यारण की पहचान धार्मिक,इतिहासिक, प्राकृतिक पर्यटन के रूप में होने के साथ-साथ अभ्यारण में मौजूद वन्य प्राणियों की अच्छी खासी संख्या की वजह से प्रदेश स्तर बनी है। अभ्यारण में दानीताल तालाब पानी की उपलब्धता व समृद्ध जंगल होने से यहां शाकाहारी व मांसाहारी वन्यजीव बड़ी संख्या में मौजूद हैं। और यहां वन्य प्राणी का स्वच्छंद विचरण से प्रकृति का सौंदर्य कई गुना बढ़ जाता है और वन्य प्राणी आमजन के आस-पास रहते हुए सह अस्तित्व की स्थिति का स्मरण कराते हैं जहां शेर बाघ हाथी को छोड़कर करीब सभी प्रजाति के वन्य प्राणी यहां पाए जाते है। जिसमें मोर गुलबाघ रीछ हिरन चीतल सांभर गिद्ध आदि की अच्छी खासी संख्या है वही सिंगौरगढ़ जलासय में मगरमछ भी पाए जाते है वन्य प्राणियों के रानी दुर्गावती अभ्यारण में स्वच्छंद विचरण करते हुए अक्सर देखा जा सकता है और इन वन्य प्राणियों को दानीताल तालाव में भोर व् संध्या के समय अक्सर पानी पीने के लिए तालाब में आते हैं। वन्य प्राणी का स्वच्छंद विचरण का दृश्य यहां के पर्यटकों को खूब लुभाता है और वन्य प्राणियों को करीब देखने की चाहत रखने वाले लोग अक्सर सुबह और शाम वन्य प्राणियों के दीदार करने के लिए यहाँ पहुंचते हैं। काफी संख्या में यहां वन्य प्राणी पानी पीने के लिए स्वच्छंद विचरण करते हुए दिखाई देते हैं और यह मनोरम दृश्य लोगों को आनंदित कर देता है कुछ ऐसा ही दृश्य आज नीलगाय चीतल मोर का दृश्य जैसे ही लोगों को दिखाई दिया अपने अपने मोबाइल कैमरा में इस मनोरम दृश्य को कैद करने मैं कोई पीछे नहीं रहा।
