जनता ने मतों के रूप में दिए आशीर्वाद के लिए आभार

पश्चिम विधानसभा में मिष्ठान वितरण कर मनाई खुशी
जबलपुर दर्पण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ जबलपुर के जनप्रतिनिधियों के किए कार्यों, हमारे कार्यकर्ताओ की मेहनत पर जनता ने जबलपुर सहित मप्र की सभी सीटों में भाजपा को विजय दिलाई है और देश में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है, इससे हम सभी में उत्साह है और आज कार्यकर्ताओ के साथ मिष्ठान वितरण किया, यह बात लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पश्चिम विधानसभा कार्यालय नागपाल गार्डन में कही।
सिंह ने कहा देश को जनता ने एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत देने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटो पर विजय बनाया है और मप्र में तो 29 में से 29 लोकसभा जीतकर हमने क्लीन स्वीप किया है साथ ही जबलपुर संसदीय क्षेत्र ने। जनता ने हमारे प्रत्याशी आशीष दुबे को ऐतिहासिक वोट देकर विजय बनाया है इसमें 80 हजार से अधिक मतों से पश्चिम विधानसभा से जीत मिली है यह हमारी केंद्र और राज्य सरकार की विकास परख सोच, जनकल्याणकारी योजनाओ और कार्यकर्त्ताओं की मेहनत का परिणाम है मैं अपनी ओर से समस्त मतदाताओं और कार्यकर्ताओ के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने ढोल की धुन पर नृत्य करते हुए खुशी जाहिर की। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व विधायक हरेंद्र जीत सिंह बब्बू, पंकज दुबे, रजनीश यादव, संदीप जैन, अभय सिंह ठाकुर, अंजू भार्गव, प्रशांत केसरवानी, विवेक नायक, अनिल तिवारी, श्रीकान्त साहू, कौशल सूरी, अतुल चौरसिया, राहुल खत्री, शैलेंद्र विश्वकर्मा के सभी पार्षद के साथ बड़ी संख्या में पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।