जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्र 10 के प्रत्याशी ठा मनोहर सिंह ने किया सघन जनसंपर्क

डूंडी,धमनी,कांटी,उड़ना करहैया,मझगवां,पोंडी आदि ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान बुजुर्ग,माताओं,बहनों का मिला आशीर्वाद
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। जबलपुर जिले की पाटन तहसील के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्र 10 के प्रत्याशी ठाकुर मनोहर सिंह द्वारा आज डूंडी,धमनी ,कांटी,उड़ना करहैया,मझगवां,पोंडी आदि ग्रामों का सघन जनसंपर्क किया इस दौरान डूंडी गांव के निवासियों द्वारा आवागमन में बाधक बने डूंडी पुल की समस्या से श्री सिंह को अवगत कराया गया ग्रामीणों के अनुसार इस बारिश में मुस्किल है पुल बन कर तैयार हो जाय। ठेकेदार के द्वारा पुल निर्माण में हीला हवाली की जा रही है। जिसके कारण आने वाले बारिश के समय में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ठा.मनोहर सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर डूंडी पुल का निर्माण शीघ्र हो इसके प्रयास किए जाएंगे। वही प्रचार के दौरान कांटी ग्रामवासियों द्वारा गले मिलकर साथ ही फूल मालाओं के साथ स्वागत कर प्रचंड जीत का आशीर्वाद दिया। ग्राम धमनी के जागरूक मतदाताओं ने कहा इस बार बदले की राजनीति करने वालों की दाल नही गलने देगे कुशल नेतृत्व और ईमानदार छवि वाले व्यक्ति को जिताएंगे जो हमारे सुख दुख में साथ रहे।
करहैया,मझगवां,पोंडी में सघन जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गो, माताओं बहनों ने जीत का आशीर्वाद दिया। ठाकुर परिवार से हमारे गांव का वर्षो पुराना नाता है। चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति की छवि,उसका चुनावी क्षेत्र में प्रभाव साथ ही क्षेत्र के लिए समय-समय पर किए जाने वाले विकास कार्य सबसे महत्वपूर्ण होते हैं संबंधित व्यक्ति अपने क्षेत्र के प्रति कितना गंभीर और कितना सजग रहता है। यह बात भी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए वार्ड क्र 10 के जागरूक मतदाता बंधु ठाकुर परिवार के बेटे मनोहर सिंह को अपना आशीर्वाद दे रहे है।

