भक्ति से भक्त के अधीन हो जाते हैं श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई

श्रीराधा कृष्ण मंदिर लार्डगंज में श्री हरि विठ्ठल चक्रीय आरती हरिनाम संकीर्तन संपन्न
जबलपुर दर्पण। भगवान भक्ति से प्रसन्न होकर भक्त के अधीन हो जाते हैं। पंढरपुर महाराष्ट्र में श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई माता भक्त पुडंलिक की राह देखते हुए 28 युगों से इंतजार में खड़े हैं। आषाढ़ी एकादशी के पूर्व सभी वारकरी संतो की पालकी पैदल-पैदल हरिनाम संकीर्तन करते हुए भक्तों की टोलियां पंढरपुर महाराष्ट्र जाती है।
जबलपुर में पंढरपुर महाराष्ट्र के श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की 18 दिवसीय महोत्सव विगत 10 वर्ष से आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर की वार्षिक वारी यात्रा आगामी 16 जुलाई आषाढ़ी एकादशी को दत्त मंदिर से प्राचीन विठ्ठल रखुमाई मंदिर हनुमान ताल तक निकाली जाएगी।
प्रति वर्ष अनुसार होने वाली प्रसिद्ध वारी यात्रा के क्रम में चक्रीय आरती व हरिनाम संकीर्तन यात्रा हनुमान मंदिर कोतवाली थाना से छोटे महावीर, सराफा बाजार, कमानिया गेट, बड़े फुहारे से श्रीराधा कृष्ण मंदिर लार्डगंज थाने क्षेत्र में भ्रमण किया।
श्री क्षेत्र पंढरपुर से पधारी भगवान विट्ठल रखुमाई जी का श्री विग्रह एवम् संत ज्ञानेश्वर जी महाराज की पादुका पूजन , महाआरती , श्री राधा कृष्ण मंदिर में संपन्न हुई ।
चक्रीय आरती श्रीहरि नाम संकीर्तन मुरली पालंदे,
,स्वाति सदानंद गोडबोले, प्रतिभा विध्येश भापकर, मनीष नाजवाले,शाहजी पाटिल, सुरेश सालुंके, कदम जगदाले, सुभाष पटिल, धनाजी, प्रकाश जगदाले, कमलाकर तलवारें, किशोर कलमकर, छाया बेडेकर, वर्षा पिंगले, वैष्णवी जोगलेकर, श्वेता गोडबोले, छाया, रंजना भास्कर वर्तक सहित बड़ी संख्या में वारकरी भक्तों ने की।
आज चक्रीय आरती हरिनाम संकीर्तन यात्रा श्री दुर्गा मंदिर त्रिमूर्ति नगर माढ़ोताल जबलपुर
में सायं काल 6 बजे से आयोजित हैं।