लक्जरी इनोवा कार में,अबैध शराब की तस्करी:मय शराब के साथ आरोपी पुलिस गिरफ्त में

थाना प्रभारी बरेला उप निरीक्षक मुनीश कोल से मिली जानकारी अनुसार क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि मण्डला की ओर से एक इनोवा कार क्र HR-38-P 1126 में बहुत अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब लोड कर जबलपुर लाई जा रही है। सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की संयुक्त टीम द्वारा टोल नाका के आगे घेराबंदी करते हुये बताये नम्बर की कार को रोका गया, कार चला रहे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विक्की उम्र 32 वर्ष निवासी आदर्श नगर गोरखपुर बताया, कार की तलाशी ली गयी तो कार में अंग्रेजी शराब मैकडावल की 12 पेटी जिसमें 144 बॉटल तथा रायल स्टेग की 7 पेटी जिसमें 84 बॉटल कीमती लगभग 1 लाख 90 हजार रूपये की अवैध शराब भरी मिली, विक्की फ्रांसिस को मय कार एवं शराब के थाना लाया गया एवं पूछताछ की तो उक्त शराब सिवनी से लाना बताया एवं इसका साथी आकाश गोस्वामी आगे आगे चल रहा था, उक्त शराब आकाश गोस्वामी ने सिवनी से लोड करवाई थी, उक्त अवैध शराब एवं इनोवा कार को जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आकाश गोस्वामी निवासी भानतलैया की सरगर्मी से तलाश जारी है।