खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
महाकौशल क्रीड़ा परिषद द्वारा “स्वच्छ नर्मदा” अभियान,1100 मछलिया ग्वारीघाट, नर्मदा के आंचल में छोड़ी

Video Player
00:00
00:00
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता
आज जबलपुर जिले के ग्वारीघाट माँ नर्मदा तट में महाकौशल क्रीड़ा परिषद के द्वारा “स्वच्छ नर्मदा अविरल बहे सर्वदा” अभियान के प्रथम चरण में 1100 मछलिया ग्वारीघाट माँ नर्मदा के आंचल में छोड़ी गईं। ये मछलियां कई प्रकार के खतरनाक वायरस एवं सूक्ष्म जीवो को अपना आहार बनाती है। जिससे जल निर्मळ होता है। आगामी दिनो मे परिषद के द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं माँ नर्मदा की स्वच्छता को बनाए रखने के और भी अन्य आयोजन किये जायेंगे।महाकौशल क्रीड़ा परिषद के द्वारा इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले अन्नू सिंह,सौरभ नाटी शर्मा एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे