भारत के पांच पवित्र तख्तों की यात्रा पर निकली स्पेशल ट्रेन जबलपुर में रुकेगी
जबलपुर दर्पण। विश्व सिखों के पवित्र तख्त श्री हुजूर साहिब नांदेड़ महाराष्ट्र से सिख धर्म के पांच तख्त साहिबों की यात्रा पर निकली स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे मदनमहल स्टेशन पहुंचेगी । इसमें शामिल करीब 1500 तीर्थयात्रियों हेतु,
जबलपुर का सिख समुदाय, भजन कीर्तन करते हुए गुरु का लंगर एवं मिष्ठनों के साथ जोरदार अगवानी करेगा । आज गुरूद्वारा प्रेमनगर में संपन्न मीटिंग में प्रधान स.मंजीत सिंह ननडा, सचिव। स. सुरिंदर सिंह होरा ने बताया कि यात्री ट्रेन पंजाब स्थित तख्त श्री अकाल तख्त साहिब, अमृतसर, दमदमा साहिब, आनंदपुर साहिब और तख्त श्री पटना साहिब के दर्शन करने के बाद वापस श्री हुजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी । सिख समाज के मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह भोगल के अनुसार यात्रा का प्रबंध श्री सचखंड बोर्ड नांदेड़ एवं शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर पंजाब कर रही है । इस यात्रा में सिखों के सर्वोच्च गुरु, शब्दावतार श्री गुरु ग्रंथ साहिब, पंज प्यारे, गुरु महाराज के घोड़े और मुख्य जत्थेदारगण शामिल रहेंगे। प्रबंधक समिति ने साध संगत से सिर ढांककर शबद कीर्तन करते हुए शामिल होने की अपील की है।