जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
गुरुद्वारा प्रेमनगर में लहराया बसंती निशान साहिब
जबलपुर दर्पण। गुरुद्वारा प्रेमनगर मदननहल में आज साध संगत द्वारा जैकारों के साथ कार सेवा के माध्यम से हाइड्रोलिक सिस्टम से लैस 55 फीट ऊंचा बसंती निशान साहिब लहराया गया । सचिव सुरिंदर सिंह खनूजा परिवार द्वारा नवीन चोले की सेवा की गई। मुख्यग्रंथी ज्ञानी लखबिंदर सिंह ने विश्व शांति और मानव कल्याण की अरदास संपन्न करवाई। इस मौके पर प्रधानसाहब मंजीत सिंह ननडा, सचिव सुरिंदर सिंह होरा, हरमीत सिंह,अजायब सिंह, ओंकार सिंह सहित श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। अंत में चाय नाश्ते का लंगर वितरित किया गया।