दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक में शामिल हुए लोकसभा सांसद आशीष दुबे
जबलपुर दर्पण। जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे विगत दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की सामान्य बैठक में शामिल हुए।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सांसदों की नागपुर मंडल की बैठक में जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद आशीष दुबे ने विभिन्न जन सरोकारों से संबन्धित मुद्दों के माध्यम से स्थानीय स्तर की समस्याओं तथा जनता की आकांक्षाएं एवं अपेक्षाओं के अनुरूप विभिन्न स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का विस्तार करने की आवश्कताओं से रेल मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में विभिन्न स्टेशनों में यात्री सुविधाओं तथा उन्नयन, रेलवे विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।
सांसद श्री दुबे ने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के संसद सदस्यों की बैठक नागपुर रेल मंडल में संपन्न हुई। बैठक में SECR के अंतर्गत आने वाले बरगी, गढ़ा ,ग्वारीघाट स्टेशन के उन्नयन व इन्हें पश्चिम मध्य रेलवे में सम्मिलित किया जाए इस बाबत प्रस्ताव रखा ताकि संसदीय क्षेत्र में आने वाले इन स्टेशन के पश्चिम मध्य रेलवे में जुड़ने से रेल यातायात में सुगमता हो सके क्योंकि हमारे इन नगरीय क्षेत्रों में आबादी का घनत्व अधिक होने के कारण यहां पर ट्रेनों के रूकने से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और यात्रियों के लिए रेल यात्रा सरल होगी। वहीं ग्वारीघाट रेलवे स्टेशन का उन्नयन होने से यहां गोंदिया नागपुर रेल लाइन पर चलने वाली यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज होगा जिससे रेल यातायात सुगम होगा, वहीं प्रमुख रूप से सांसद आशीष दुबे ने जबलपुर गोंदिया रेल लाइन का दोहरीकरण शीघ्र किए जाने की बात SECR के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की, बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बैठक की अध्यक्षता की इस दौरान नागपुर रेल मंडल की जी.एम सुश्री नीनू इट्टेयरा,डीआरएम,श्रीमति नमिता त्रिपाठी एवं रेल मंडल परिक्षेत्र के सम्माननीय सांसदगण, प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित थे।