अनगढ़ महावीर मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
भक्तों ने कलश यात्रा में लिया भाग
जबलपुर दर्पण। अनगढ़ महावीर मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस पर कथा व्यास आचार्य सतीश कृष्ण शास्त्री ने कथा का महत्व बताते हुए कहा कि जिस प्रकार भागीरथी में स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं, उसी प्रकार श्रीमद्भागवत कथा रूपी गंगा में गोता लगाने से न केवल मनुष्य बल्कि प्रेत और अधम योनि में पड़े जीव भी मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं।
कथा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमियों ने भाग लिया। कलश यात्रा का नेतृत्व आचार्य परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. एच. पी. तिवारी और मुख्य यजमान विनीता पगारे ने किया। इसमें डॉ. श्रद्धा तिवारी, सुरेश पगारे, अनुराधा पगारे, दीपक पगारे, दीपा पगारे, विनोद कुलस्ते, ममता श्रीवास्तव, और दिग्विजय पगारे समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कथा के दौरान भक्तों ने भागवत कथा को आध्यात्मिक गंगा बताया और इसमें भाग लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाने की प्रेरणा ली। कार्यक्रम में मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।