अति दृष्टि से फसलों पर हुए नुकसान की भरपाई करने भारतीय किसान संघ ने लगाई गुहार
जबलपुर दर्पण। भारतीय किसान संघ ने हाल ही में हुई अति वर्षा के कारण सिहोरा तहसील के किसानों की फसलों में भारी क्षति का मुद्दा उठाया है। इस अतिवृष्टि के कारण धान की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की आजीविका पर संकट आ गया है। किसानों ने तहसीलदार शशांक दुबे को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं का समाधान करने की अपील की।
ज्ञापन में किसानों ने बताया कि गेहूं, मटर, चना और मसूर जैसी फसलों को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने शासन से मांग की कि इन फसलों का नुकसान जांचा जाए और पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा प्रदान किया जाए। इसके अलावा, किसानों ने बीमा कंपनियों से क्षतिग्रस्त फसलों का बीमा भुगतान शीघ्र करने की भी मांग की।
इसके साथ ही, किसानों ने खरीदी गई धान की रुकी हुई राशि के तत्काल भुगतान और कृषि ऋण तथा बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली रोकने की भी अपील की। ज्ञापन कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के प्रांतीय सदस्य नंदकिशोर परोहा, जिला अध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला सदस्य रमेश पटेल, रामकिशोर रघुवंशी, तहसील अध्यक्ष बृजेंद्र पटेल, उमेश पटेल, देवी प्रसाद पटेल, शिवदत्त पटेल, राजेश कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी और दर्जनों किसान मौजूद थे।
किसान संघ का यह प्रयास शासन से जल्द राहत देने की उम्मीदों को लेकर किया गया है ताकि किसानों को इस संकट से उबारने में मदद मिल सके।