एनईएस में अनियमितताओं की जांच की मांग महाकौशल जन प्रतिनिधि विचार मंच ने संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन

महाकौशल जन प्रतिनिधि विचार मंच के तत्वाधान में शहर की एन. ई. एस. (न्यू एजुकेशन सोसायटी) में हो रही मनमानी, भाई-भतीजावाद एवं भ्रष्टाचार की जाँच हेतु संभागायुक्त अभय वर्मा के नाम तेरह सूत्रीय माँगों का ज्ञापन दिया गया, जिसमें प्रमुख रूप से संस्था की जमीनों को बेचने की माँग, एन.ई.एस. स्कूल एवं काॅलेज में छात्रों की संख्या में लगातार कमी, संस्था के पदाधिकारियों की आपसी सांठगांठ करके संस्था के पदाधिकारियों को ही संस्था की स्कूल बिल्डिंग के निर्माण का ठेका देने की माँग, एन.ई.एस. स्कूल एवं काॅलेज से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का फंड एवं एरियर्स की राशि को रोक कर प्रताड़ित करने जाँच की माँग, एन.ई.एस. सोसायटी में केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए सूचना के अधिकार (आर.टी.आई.) के खुलेआम उल्लंघन हो रहा उसकी जाँच की जाए, एन.ई.एस. साईंस काॅलेज के प्रांगण में निवासरत् रहवासियों को कंजरवेेंसी बंद करके परेशान करने की जाँच की माँग को लेकर इन्ही सब प्रमुख बिन्दुओं पर संभागायुक्त अभय वर्मा के कार्यालय अधिक्षक क्लैमेंट मार्टिन से ज्ञापन प्रेषित कर चर्चा की गई और उनसे माँग की गई कि शीघ्र अतिशीघ्र शासन द्वारा कमेटी गठित कर एन.ई.एस. (न्यू एजुकेशन सोसायटी) में हो रहे भ्रष्टाचार एवं आम जनता के गाढ़ी कमाई के पैसों की जो होली एन.ई.एस. (न्यू एजुकेशन सोसायटी) द्वारा खेली जा रही है उसपर विराम लगाया जाये, इस अवसर पर महाकौशल जनप्रतिनिधि विचार मंच जबलपुर के विजय कांडा, राजेन्द्र चैधरी, दलवीर सिंह जस्सल, रूपलाल यादव, दीपक सिंह राजपूत, संजय वर्मा, कृष्णा गुप्ता, अंकित द्विवेदी, आदि।
पिंकी ठाकुर, अशोक कुमार सेठी, एवं अशोक प्रजापति सहित संस्था से जुड़े अनेंक सामाजिक जागरूक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।