लगातार तीन दिनों से हो रही वर्षा से क्षतिग्रस्त हुआ जुनमानी का पुल

बरेला जबलपुर दर्पण । क्षेत्र में कुछ समय रुककर किंतु लगातार हो रही वर्षा से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, क्षेत्र के छोटे नाले और नदियों में जल स्तर बढ़ने के साथ ही अनेक मार्ग बंद होने से आवागवन प्रभावित होने के साथ ही ,खेतों में पानी भर जाने के कारण खेती का काम प्रभावित हो रहा है, किसान खेतों के खाली होने का इंतजार कर रहे हैं। वैसे अभी तक किसी जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है, किंतु लगातार हो रही वर्षा से आने वाले समय में कच्चे आवासों को खतरा हो सकता है। अनवरत हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में नदियों के पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं । ग्राम पंचायत जुनवानी और महगमा के मध्य स्थित पुल वर्तमान में क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पुल दोनों पंचायत के मध्य सेतु का काम करता है तथा ज़ुनबानि से महंगवा जाने के लिए एकमात्र साधन है। स्थानीय सरपंच महेंद्र परस्ते ने बताया कि पिछले वर्ष भी यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे ग्राम पंचायत द्वारा चलने लायक बनाया गया था किंतु अब वर्तमान में हो रही बारिश के कारण यह पल दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया है इसके कारण अब पुल पर सेनिकलना खतरनाक हो गया है इस संबंध में उन्होंने जनपद पंचायत, जिला पंचायत और आर ई एस के अधिकारियों को भी शिकायत की थी उसके पश्चात भी विभाग द्वारा पुल के मरम्मत की ओर को ध्यान नहीं दिया गया इसके कारण वर्तमान में हो रही बारिश की वजह से यह पुल और भी जीर्ण शीर्ण हो गया है। ग्रामीणों ने ऐसे अबीलंब दुरुस्त करने की मांग की है।



