कलयुगी बेटों ने पिता को बांधकर नहर में फेंका

जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र मझगवा में बड़ी ही दिल दहलाने वाली घटना से पूरे गांव में चर्चा का विषय बनीं हुई हैं। क्या कोई बेटे अपने पिता की इस प्रकार से मारपीट करके उन्हें नगर में फेंक देते हैं? आज के दौर में कुछ भी संभव है कि कहावत ये बया करते हुऐ नजर आ रहीं हैं। जहां बेटों ने अपने पिता को मौत की नीद सुला दी। सिहोरा मुख्यालय के मझगवा थाना एवं ग्रामीण क्षेत्र अगरिया में दो दिन पहले पारिवारिक विवाद एवं लड़ाई झगड़े के बीच एक पिता को अपनी जान चुकानी पड़ी।
घटना के दो दिनों पहले जहां सभी भाई बहन के त्योहार में व्यस्त रहे वहीं कलयुगी बेटों ने अपने ही पिता को बेरहमी से मारपीट करके उनके हाथों को पीछे रस्सी से बांध कर नहर में फेंक दिए थे। जिनका मृत अवस्था में शव मंगलवार की सुबह 9 बजे के दौरान ग्राम बुढरी बड़ी नहर में देखा गया।
मृतक बुजुर्ग – मृतक गिरनी कुमार चक्रवर्ती निवासी ग्राम अगरिया उम्र 55 वर्षीय को पारिवारिक झगड़ा होने से दोनों सगे लड़कों ने हाथ पैर बांधकर नहर में फेंक दिया था।
घटित हुई घटना – मृतक के दोनों बेटे बड़ा बेटा संतोष उम्र 28 वर्ष एवं छोटा बेटा अजय चक्रवर्ती दोनों को सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इनका कहना – मझगवा थाना प्रभारी हरदयाल उदय सिंह ने मीडिया को बताया कि मृतक गिरनी का मृत अवस्था में शव नहर में पाया गया हैं।
हत्या इन्हीं के बेटों ने की थीं। दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी हैं।



