शिक्षकों की आपसी रंजिस मे बच्चों का भविष्य अंधकार मे

ढीमरखेड़ा जबलपुर दर्पण। ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम खम्हरिया में स्थित प्राथमिक शाला में शिक्षकों की लापरवाही का मामला सामने आया है। शुक्रवार को स्कूल समय पर नहीं खुलने के कारण करीब 150 छात्र-छात्राओं को ताले लगे गेट के सामने ही इंतजार करना पड़ा। जब सुबह 11 बजे तक भी कोई शिक्षक नहीं आया, तो बच्चे निराश होकर घर लौट गए।
इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। प्रभारी बीईओ लखन बागरी ने तुरंत जनशिक्षक विजय कुमार राठौर को जांच के लिए भेजा। जांच के दौरान दोपहर 2:22 बजे स्कूल में ताला लगा पाया गया, जबकि बच्चे वहां नहीं थे। जनशिक्षक ने ग्रामीणों के सामने पंचनामा तैयार किया।
जांच के दौरान ही, दोपहर 2:32 बजे शिक्षिका रामबाई कोल और उसके बाद 3:02 बजे शिक्षिका आरती पटेल स्कूल पहुंचीं और ताला खोला। ग्रामीणों का आरोप है कि इस तरह की लापरवाही पहले भी हो चुकी है।
प्रभारी बीईओ लखन बागरी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना ढीमरखेड़ा ब्लॉक में शिक्षकों की समय पर स्कूल न पहुंचने की लापरवाही को उजागर करती है, जो कि आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में देखी जाती है।



