विधायक डॉ अभिलाष पांडे के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा पदयात्रा

जबलपुर दर्पण । पूरे देश मे घर-घर तिरंगे का अभियान चलाया जा रहा है ।सभी धर्म के लोग स्वतंत्रता दिवस को त्यौहार के रूप में मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रेरित होकर तिरंगा यात्रा निकालकर चारों तरफ देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर-मध्य विधायक डॉ अभिलाष पांडे की अध्यक्षता में यात्रा का मार्गदर्शन किया गया इस भव्य तिरंगा यात्रा एवं घर -घर 501 झंडे के वितरण का कार्यक्रम व्यापारी प्रकोष्ठ के सहसंयोजक सचिन गुप्ता के संयोजन में शिवाजी चौक मदनमहल से किया गया जहां विधायक डॉ अभिलाष पांडे और सचिन गुप्ता के साथ सैकड़ों नागरिकों ने छत्रपति शिवाजी के पूजन और तिरंगा वंदन के पश्चात बैंड-बाजों की देशभक्ति धुन के साथ तिरंगा यात्रा में कंचन परिसर,बस्तियों के साथ राइट टाउन के अनेक मार्गों में पदयात्रा करके भ्रमण किया यात्रा में शामिल होकर भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन ने भी अनेक घरों में झंडे लगाए।इस प्रकार सभी ने 501 तिरंगे घर,प्रतिष्ठानों,वाहनों में लगाये। सैकड़ों ऑटो चालकों को तिरंगे बांटें गए जिसके बाद सभी चालकों ने ऑटो में तिरंगा लगाने के पश्चात यात्रा में सहभागिता की।
माताओं बहनों ने की तिरंगे की पूजा
कंचन परिसर के समस्त रहवासियों सहित माताओं-बहनों ने तिरंगे के पूजन-आरती के साथ अपने घरों में उत्साहपूर्वक झण्डे लगाए।
हर घर तिरंगा यात्रा में मंडल अध्यक्ष योगेश बिलौहा,अमन बिंद्रा,अमर पटेल,रूबल गुप्ता,पिंकी अग्रवाल,नितिन तिवारी,धर्मसिंह जवाहर,रवि जैसवानी,रेशु नयन,पवन चौकसे,शिवम गुप्ता,आदि सैकडों नागरिकों ने सहभागिता की।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत हम सभी धर्मों को एक धागे में पिरोकर तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश की अखंडता और संप्रभुता का संदेश दे रहे हैं
डॉ अभिलाष पांडे
विधायक -उत्तरमध्य विधानसभा,जबलपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से हर घर तिरंगा अभियान को भव्य रूप से करने का सौभाग्य मिला। देश के वो सैनिक जो माइनस 40 डिग्री तापमान में देश की पहरेदारी करते हैं उनके सम्मान में यात्रा निकालकर 501 विशाल झंडे घर-प्रतिष्ठान में लगाए गए
सचिन गुप्ता
सहसंयोजक,भाजपाव्यापारी प्रकोष्ठ,जबलपुर



