जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पार्थिव शिवलिंग निर्माण रूद्राभिषेक

जबलपुर दर्पण। श्री शिव शक्ति राम मंदिर सरस्वती कॉलोनी चेरीताल में सावन सोमवार नागपंचमी के महासंयोग के पावन अवसर पर आचार्य सतीश महाराज के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रूद्राभिषेक के साथ महादेव शंभो का श्रृंगार दोपहर 12 बजे से आयोजित है आप सभी से उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह सोमनाथ सोधिया, विध्येश भापकर, माया बर्मन, लता, किरण, सहित भक्त मंडल ने किया है।



