संजीवनी क्लिनिक प्रभात नगर कठोन्दा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जबलपुर दर्पण। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में हेल्थ अवेयरनेस डे एवं ब्रैस्ट कैंसर अवेरनेस मंथ के अवसर पर जबलपुर शहर के वार्ड नं 72 अंतर्गत संजीवनी क्लिनिक प्रभात नगर कठोन्दा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिला, किशोर–किशोरियां, बृद्धजन एवं बच्चों की जांच उपचार एवं परामर्श की सेवाएं दी गईं । शिविर में आई हुईं समस्त महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर हेतु स्क्रीनिंग कर इसके लक्षण एवं कारणों की जानकारी दी गई । इसके अलावा टीबी, कुष्ठ, आर्थरायटिस,मलेरिया एवं डेंगू के कारणों और रोकथाम की जानकारी देकर जागरूक किया गया। शिविर में समस्त महिलाओं की जांच व उपचार स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ क्षितिजा मणि के द्वारा तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कामना निगम के द्वारा बच्चों की जांच एवं उपचार किया गया। मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया । आज के स्वास्थ्य शिविर में कुल 256 मरीजों की जांच एवं उपचार कर परामर्श सेवाएं दी गईं,53 मरीजों की मलेरिया की जांच किट द्वारा करके ब्लड स्लाईड बनाई गई। आज शिविर में संयुक्त संचालक डॉ भरत खटीक, डीएचओ –1 डॉ आर के व्यास, शहरी नोडल अधिकारी डॉ एस एस दाहिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता,डीएचओ–2 डॉ जया श्रीवास्तव,डीएचओ– 3 डॉ विनीता उप्पल,डॉ फयीम अंसारी, यूनिसेफ से सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,एपीएम संदीप नामदेव, सुपरवाइजर मीना लुईस, टोनी एंब्रोस,एमएम अंसारी,एएनएम सोनारानी पीएचएम दीपेश, पीएचएम प्रतिभा,पीएचएम अखिलेश संस्था के एमटीएस तरुण एवं आशा बर्मन ने शिविर में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया।



