राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा : जबलपुर में नेत्रदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित

जबलपुर दर्पण । राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त – 8 सितंबर) के अंतर्गत समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) मध्यप्रदेश, सक्षम महाकौशल प्रांत, दादा वीरेंद्रपुरी जी रोटरी आई बैंक, रोटरी क्लब जबलपुर साउथ एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में नेत्रदानदाता परिवार सम्मान समारोह का आयोजन आईएमए बिल्डिंग, राइट टाउन जबलपुर में हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटे. सुनील फाटक (रोटरी इंटरनेशनल आई बैंक कोऑर्डिनेटर, पूर्व प्रांतपाल रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261) उपस्थित थे। अध्यक्षता डॉ. पवन स्थापक ने की।
37 नेत्रदानदाता परिवारों का हुआ सम्मान
समारोह में 37 नेत्रदानदाताओं के परिजनों एवं सचेतकों को पुष्प-गुच्छ, श्रीफल एवं स्तुति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
डॉ. पवन स्थापक ने कहा कि विश्व के कॉर्नियल अंधत्व का एक-तिहाई हिस्सा भारत में है और इसका प्रमुख कारण है नेत्रदान के प्रति जागरूकता की कमी और भ्रांतियां। जागरूकता बढ़ाने हेतु भारत सरकार ने 1985 से राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा की शुरुआत की, जो प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
कलेक्टर ने की पहल की सराहना
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि कॉर्नियल अंधत्व को दूर करने के लिए सक्षम और रोटरी आई बैंक की पहल प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा, नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस और विजन-2020 जैसे महत्वपूर्ण अभियान चला रही है।उन्होंने यह भी कहा कि हाल के वर्षों में जबलपुर में अंगदान और नेत्रदान को लेकर जागरूकता तेजी से बढ़ी है। अंगदान के मामलों में जबलपुर, इंदौर के बाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है और अब तक यहां 8 बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा चुका है।
रोटरी का योगदान
विशिष्ट अतिथि सुनील फाटक ने रोटरी द्वारा अंधत्व निवारण में किए गए योगदान पर प्रकाश डाला और समाज से नेत्रदान को व्यापक स्तर पर अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन व सहयोग
कार्यक्रम का संचालन सक्षम महाकौशल प्रांत सचिव पीयूष जैन एवं डॉ. अपूर्वा स्थापक ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. आयुष टंडन ने किया।इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन, आईएमए जबलपुर अध्यक्ष डॉ. रिचा शर्मा, रोटरी क्लब से श्री सारंग भिड़े, अखिल खंडेलवाल, दीपक सिंघई, राजेश गुप्ता, दीप मुखर्जी, मनीष पांडे, सुशील मुदलियार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। र्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती अनुपमा स्थापक, डॉ. सोनिया टंडन, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. अंकित सेठ, डॉ. अर्पिता स्थापक, देवेंद्र सोनी, संदीप अग्रवाल, देवेंद्र दिव्यांश सोनी, पवन जैन, अरविंद गुप्ता, इंजी. अंशुल बजाज, कमल शुक्ला, संतोष विश्वकर्मा, सुचित जैन, एड. अपर्णा स्थापक, आशीष पारेतकर, नरेंद्र मालवीय, अंशुल विश्वकर्मा आदि का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा।



