भाजपा के प्रभारी मंत्री ने वर्चुअल संवाद कर कार्यकर्ताओं से किया कोविड-19 पर चर्चा

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कल सोमवार को भाजपा के प्रभारी मंत्री ने जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर कोविड-19 पर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि आदिम जाति कल्याण मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत के साथ जिले के प्रमुख पदाधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों से कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की गई है। प्रभारी मंत्री ने वर्चुअल संवाद में कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं व स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक उपकरणों की पूर्ति भी सभी जिलों में कराई जा रही है। डिंडोरी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगना प्रारंभ हो चुका है व डिण्डोरी जिले में शीघ्र ही सीटी स्कैन मशीन लगने वाली है। डिजिटल एक्सरे मशीन का आर्डर भी दिया जा चुका है। कोरोना के संक्रमणकालीन समय में हमारी सरकार स्वास्थ्य के प्रति लोगों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। आंगे मंत्री ने कहा कि डिण्डोरी कलेक्टर से प्रतिदिन जिले की स्वस्थ संबंधित जानकारी लेती हूँ, मैं जिले की जनता से अपील करती हूँ कि कोरोना के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें, बीमार होने पर जांच करायें व टीका अनिवार्य रूप से लगवाएं। टीका ही हमारी जिंदगी के लिये संजीवनी का काम करेगा।
– कार्यकर्ताओं से मांगें संक्रमण संबंधी सभी आवश्यक सुझाव।
वर्चुअल संवाद के मौके पर प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने मीटिंग में जुड़े सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सुझाव मांगे और कहा कि प्रदेश स्तर के सुझावों पर मुख्यमंत्री से व जिला स्तर के सुझावों पर कलेक्टर डिण्डोरी से बात करूंगी। मंत्री से वर्चुअल संवाद के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों को अवगत कराने के साथ ही संगठननात्मक व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने बताया कि जिला अस्पताल में सुबह शाम चाय बिस्किट, गरम पानी के साथ ही जरूरतमंदों को भोजन व सूखा राशन दिया जा रहा है। श्री तेकाम ने वेंटिलेटर की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराने का सुझाव दिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति धुर्वे,जिला महामंत्री राजेन्द्र पाठक, जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी, नगर परिषद उपाध्यक्ष,जिलामंत्री महेश सिंह पराशर, जिला मीडिया प्रभारी प्रभात जैन, डिण्डोरी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर, समनापुर मंडल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत, शाहपुर मंडल अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष सुशील राय, अमरपुर मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा, शहपुरा मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा, करंजिया मंडल अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे, मेहंदवानी मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता वर्चुअल संवाद के जरिए प्रभारी मंत्री से जुड़े हुए थे।



