जबलपुर दर्पण
धूमधाम से मनाया गया तुलसी विवाह

बरेला जबलपुर दर्पण । वार्ड नंबर 11 परशुराम मंदिर में देवउठनी ग्यारस पर बड़े धूमधाम से तुलसी विवाह मनाया गया। जिसमें पहले मागरमाटी, मंडप पूजन फिर बड़े उत्साह और धूमधाम से बारात निकालकर विवाह संपन्न हुआ। वार्ड की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर विवाह के कार्यक्रम को बड़े उत्साह के साथ मनाया।



