हार्ड हिटर खड्ढी की धमाकेदार जीत,फाइनल में प्रवेश
सीधी जबलपुर दर्पण । खड्डी प्रीमियर लीग के तहत कल खेले गए दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में हार्ड हीटर खड्डी ने शानदार खेल दिखाते हुए स्टार ऑफ धनहा पब्लिक स्कूल को 21 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने आक्रामक तेवर दिखाए और दर्शकों को भरपूर रोमांच किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्ड हीटर खड्डी ने निर्धारित 20 ओवर में 201 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। टीम की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, मगर मध्य क्रम और निचले क्रम ने ताबड़तोड़ रन बरसाए। शुभम ने 7 चौके और 6 छक्के की मदद से टीम को 200 के पार पहुँचाने के मुख्य भूमिका निभाई। रितिक शर्मा ने 35 रन 5 छक्कों के साथ घातक पारी खेली एवं प्रिंस सिंह ने 29 रन, अमर अमिलाई ने 14 रन एवं लतीफ ने 9 रन बनाए।

