जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
विद्यालय का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर दर्पण। शासकीय हाई स्कूल घुन्सौर,परिक्षेत्र -बरगी,विकासखंड -जबलपुर ग्रामीण का चयन पी. ऍम श्री विद्यालय के लिए किया गया है। इसके प्रचार -प्रसार के लिए सतत जन भागीदारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत एस ऍम डी सी /एस ऍम सी के साथ पी टी ऍम, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं अभिवावकों के साथ मीटिंग आयोजित की जा रही है।विद्यालय के उनमुखीकरण कार्यक्रम के तहत प्राचार्य श्री आशीष पंड्या जी लगातार प्रचार प्रसार कर रहें हैँ।



