सोलहवें दिन भी हिंदू उत्सव समिति ने की श्रमवीरों की सेवा

जबलपुर।रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में ट्रेन रुकी और हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी अपने पात्रों में और हाथों में खाने पीने का सामान ले कर ट्रेन के कोच के समीप खड़े हो जाते हैं पिछले सोलह दिनों से देश के विभिन्न शहरों से अपने घर की ओर लौट रहे श्रमवीरों (प्रवासी मजदूरों) को लेकर जबलपुर से निकल रही ट्रेनों का इसी तरह स्वागत किया जाता है । सेवा अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता और हिंदू उत्सव समिति के संयोजक शरद अग्रवाल कर रहे हैं । प्रवासी मजदूरों के इस सेवा कार्य में रेल्वे पुलिस के अधिकारी सिपाही भी सहयोग करते हैं । आज सोलहवें दिन भी यह अभियान जारी रहा इस अवसर पर शरद अग्रवाल के साथ अखिलेश दीक्षित, सुधीर हरिदास, चंदू शर्मा,आर पी सिंह, राजेन्द्र चौधरी, राकेश चक्रवर्ती,रवि दुबे,कृष्णा धारकर, श्यामलाल झरिया, भोलेशंकर सोनी, मनीष विश्वकर्मा, अरुण अग्रवाल, अनिल सोनकर, तुलसीराम केशवानी,कुंवर सिंह, अरविंद नामदेव, नंदन धुर्वे, रामजी अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, आदि उपस्थित थे ।