जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
44 सेम्पल की जांच रिपोर्ट्स में सात कोरोना पॉजिटिव


जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज सोमवार की शाम मिली 44 सेम्पल की जांच रिपोर्ट्स में सात और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इनमें एक तेरह बर्षीय किशोर सहित पाँच पुरुष और दो महिला शामिल हैं ।
इनमें से छह छोटी ओमती क्षेत्र के निवासी हैं और पूर्व में संक्रमित पाये गये व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं । जबकि एक व्यक्ति मंडी मदार टेकरी का निवासी है और इस क्षेत्र में पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति का पुत्र है ।