मलेरिया की रोकथाम हेतु दवा का छिड़काव करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
सर्पदंश की सम्भावित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संख्या में होनी चाहिए एंटी वेनम दवाइयाँ
अनूपपुर विकास ताम्रकार की रिपोर्ट.
बारिश के मौसम में मलेरिया के संभावित प्रकरणो को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका एवं ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे समस्त स्थल जहाँ जल भराव की स्थिति है वहाँ पर दवा का छिड़काव नियमित रूप से करवाएँ। आपने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति को कम करने हेतु भी आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर द्वारा वर्तमान मौसम में सर्पदंश की संभावित घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य केंद्रो में पर्याप्त संख्या में एंटी वेनम दवाइयाँ उपलब्ध होना सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी॰डी॰सोनवानी को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आपने यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर सर्पदंश से किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो उन्हें प्राथमिकता के साथ राहत राशि उपलब्ध कराई जाय। इसके साथ ही मौसमी बीमारियों सर्दी, खाँसी, टायफ़ाईड, पीलिया आदि पर स्वास्थ्य विभाग के अमले को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा सर्दी, खाँसी की शिकायत वाले आमजन जो फ़ीवर क्लीनिक में उपचार के लिए आएँ, उनकी सम्भावित कोरोना लक्षणो की जाँच भी नियमित रूप से की जाय। क्यूँकि अब ज़िले में ही ट्रू नेट मशीन के माध्यम से कोरोना टेस्टिंग की जा रही है अतः जल्द रिपोर्ट प्राप्त होने से संक्रमण का प्रभावी नियंत्रण अब अधिक सहजता से किया जा सकता है, परंतु सक्रियता एवं सजगता में कोई कमी नही आनी चाहिए।