भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे
जबलपुर दर्पण। भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी (BSKP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जोगिंद्र सिंह भदौरिया ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की सूची फाइनल कर दी है। दिल्ली लौटते ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें बताया कि इन दोनों राज्यों में पार्टी पूरी ताकत से सभी सीटों पर अपने और सहयोगी पार्टियों के उम्मीदवारों को चुनाव में उतार रही है।भदौरिया ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में कई बड़े नेताओं और सदस्यों ने उनकी पार्टी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। इनमें भाजपा के चार नगर अध्यक्ष और अन्य समकक्ष पदाधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट प्राप्त किए हैं। पार्टी के सहयोगियों ने भी अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची प्रस्तुत की है, जिस पर विचार-विमर्श के बाद प्रत्याशियों को अंतिम रूप दिया गया है।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भदौरिया ने कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर के भाजपा नगर अध्यक्ष अब्दुल हामिद टली को भारतीय संपूर्ण क्रांति पार्टी का प्रदेश सचिव नियुक्त करने के साथ ही कुपवाड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर सभी विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी।इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट एपी सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री देवेंद्र शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता आई हाशमी सहित कई अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।