पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत
जबलपुर दर्पण। हरितालिका तीज व्रत करने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता हैं और उनके पति पर आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं। इसी परंपरा के अनुसार शुक्रवार को हरितालिका तीज पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज का निर्जला व्रत रखा था भगवान शिव और माता पार्वती जी की पूजा आराधना बड़े विधि विधान से की गई। पर्व की शुरुआत हरितालिका तीज के दिन प्रातः काल उठकर महिलाओं ने स्नान कर साफ वस्त्र पहनकर संकल्प लिया लिया । इस दौरान व्रतधारी महिलाओं ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि तीज का व्रत करने से पति की दीर्घायु होती है और दाम्पत्य जीवन में मधुरता के साथ खुशहाली बनी रहती है, निर्जला व्रत पर सुहागिन महिलाएं पूरे दिन अन्न जल ग्रहण नहीं करतीं।सभी महिलाओं ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी।इस त्यौहार का उपवास विवाहित स्त्रियों के अलावा कुंवारी युवतियां भी करती हैं जिससे इन कुंवारी कन्याओं को व्रत रखने से अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। साथ ही वैवाहिक जीवन में जुड़ी समस्त तरह की बाधाएं दूर हो जाती है। व्रतधारी महिलाओं ने फुलमाला से सजा हुआ फुलहरा बांधा फिर उसी फुलहरे के मंडप पर मिट्टी से निर्मित भगवान शिव, माता पार्वती और गौबर से बने गौर गणेश जी की पूजा -अर्चना की ।माता गौरा पार्वती को सुहाग से संबंधित हर सामाग्री जैसे नारियल , कुमकुम, जनेऊ, दीपक रोली चंदन,अक्षत,गाय का घी,मोदक लड्डू , गुजिया, फल,फूल माला अर्पित की गई ।पूजा के बाद महिलाओं ने तीज की कथा सुनी और रात भर जागरण किया और रात्रि के तीनों पहर में भगवान शिव जी को बिल्वपत्र अर्पित करतीं रहीं। व्रतधारी महिलाओं में शीला पटेल,सुमन तिवारी,सोनम पटेल मीना तिवारी, उषा, रश्मि पटेल आदि उपस्थित रहीं थीं।