जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

कांग्रेस पार्षद दल ने जन समस्याओं को लेकर संभाग क्रमांक 5 में सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। कस्तूरबा गांधी वार्ड के अतंर्गत संभाग क्र. 5 अध्यक्ष एवं पार्षद संतोष दुबे पंडा जी की अगुवाई में व नगर निगम कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा संभाग क्रमांक 5 अपर आयुक्त को तीनों वार्ड कस्तूरबा गांधी, जवाहरगंज एवं महात्मा गांधी की जनसमस्याओं से अवगत कराया गया । इस दौरान पार्षद संतोष दुबे पंडा ने कहा कि एक तरफ सरकार 800 करोड़ के फ्लाई ओवर के बड़े के बड़े दावे कर रही और उसी फ्लाई ओवर के नाक के नीचे नगर निगम में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सत्ता अतिक्रमणकारियों को पनाह दे रही है जिससे यहाॅं रोजाना सैकड़ों की तदात् में रोडों, फुटपाथों, गलियों आदि में बेतरतीब व अराजक तरीके से छोटे-बड़े माल वाहक वाहन खड़े रहते हैं जिसकी भोगवानी यहाॅं के रहवासियों और जनता को भोगनी पड़ रही हैं । यहाॅ तक कि सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे, मंदिर जाने वाली माताओं-बहनों को सुबह-शाम निकलते यह डर बना रहाता है कि कहीं कोई इन माल वाहकों की चपेट में आने से कोई अप्रिय घटना न हो जाये । इसको लेकर नगर निगम को बार-बार चेताया जा रहा है लेकिन आज दिनांक तक न तो नगर सत्ता के कान में जूं रेंगी न ही निगम प्रशासन के । लेकिन अब काग्रेंस पार्षद दल आपको यह अंतिम चेतावनी दे दहा है कि आपकी और मनमानी नहीं चलेगी, तुरंत प्रभाव से निगम प्रशासन इन बेतरतीब खड़े वाहनों को यहां से हटवाकर ट्रांसपोर्ट नगर भिजवाने की व्यवस्था करे और नहीं करता है तो कांग्रेस पार्षद दल उग्र आंदोलन करेगी ।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, जोन अध्यक्ष एवं पार्षद संतोष दुबे पंडा एवं पार्षद हर्षित यादव ने कहा कि नगर निगम डोर-टू-डोर व्यवस्था को लेकर भी चारों खाने चित्त है । न समय पर गाड़िया पहुंच रही हैं न गाड़ियों में हेल्पर दिये जा रहे हैं, न रहवासियों के क्षेत्र में कचरे के ढेर उठाये जा रहे हैं । यही कारण है कि इन घरों और दुकानों का कचरा जगह-जगह ढेर के रूप में देखा जा रहा है ।

स्वच्छता सर्वेक्षण बेहद नजदीक है लेकिन सफाई व्यवस्था के नाम पर जबलपुर नगर निगम केवल औपचारिकता कर रहा है न तो सही ढंग से झाड़ू लग रही है, न नालियां साफ की जा रही हैं और नही दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है । यही हाल रहा तो आने वाले समय में सफाई व्यवस्था और चैपट हो जायेगी ।

इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष श्री अमरीश मिश्रा, पार्षद संतोष दुबे पंडा, हर्षित यादव, ने बताया कि इन वार्डों में स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम लाईट विभाग में असमंजस होने के कारण समय पर लाईट चालू नहीं होती जिससे अंधकार का फायदा उठाकर इन क्षेत्र में अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही हैं । जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिये आम जनता को भटकाया न जाये ।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री सौरभ नाटी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक श्री अयोध्या तिवारी, अदिति अतुल बाजपेयी, सतेन्द्र चैबे गुड्डा, श्रीमती मुकिमा याकूब अंसारी अख्तर अंसारी, गुलाम हुसैन, राकेश पांडे, प्रमोद पटेल, रीतेश अग्रवाल, पंकज पाण्डे, अभिषेक यादव, सतीश तिवारी, रवि सोनकर, रविन्द्र गौतम, पंकज पटेल, मदन लारिया, मनोज नामदेव, ताहिर अली, चंदन श्रीवास्तव, विशाल अहिरवार, रोहित दुबे, रोनित अग्रवाल, दीपेश मिश्रा, सनी जैन, देवेन्द्र चैहान, रंबल विश्वकर्मा, दिलीप साहू, रिंकू विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, विक्की डिकाटे, विनय सोंधिया, रिंकू दीक्षित, केशव कोरी, रंजीत कोरी, सुरेन्द्र तिवारी, अमित दुबे, पप्पू दुबे, कपिल भोजक, अरविंद मिश्रा, महेश पटेल, आशीष सबले, पकंज भोजक, शान, विनय कछवाहा, सत्यम तिवारी बाबा, प्रणेश जैन, यश बड़कुल, विनोद पटेल, आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page