जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में 11 दिनों तक होगी पूजन अर्चन गणेश वंदना

जबलपुर दर्पण। स्थानीय श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में श्री गणेश पर्व का शुभारंभ 7 सितम्बर 2024 से 17 सितम्बर 2024 अनंत चर्तुदशी तक मनाया जायेगा। समिति के द्वारा गणेश पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु विभिन्न तैयारियाॅं पूर्ण कर ली गई हैं एवं विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्व के दौरान आयोजित किये जायेंगे। प्रतिदिन भगवान सुप्तेश्वर गणेश जी को अभिषेक, माला, वस्त्र अर्पण, श्रीगणेश जाप, अथर्वशीष पाठ, भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा, मुख्य रूप से प्रतिदिन सायं 7 बजे महाआरती की जाएगी एवं विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम में 7 सितम्बर को सायं 7.30 बजे श्री सुप्तेश्वर महिला मण्डल द्वारा सुन्दर काण्ड का सामूहिक पाठ किया जाएगा एवं 10 सितम्बर 2024 को श्रीराम मंदिर मदनमहल की महिला मण्डल द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। 12 सितम्बर को सायं 7.30 बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया है एवं शुक्रवार 13 सितम्बर को एक शाम गणपति बप्पा को अर्पण डा. साध्वी सम्पूर्णां जी के द्वारा भजन-कीर्तन कर भगवान श्रीगणेश की महिमा का बखान करेंगी। 14 सितम्बर को सायं 7.30 बजे आटर्् आॅफ लिविंग (श्री श्री रविशंकर जी महाराज ग्रुप) द्वारा श्री श्रीगणेश भजन संध्या की जाएगी एवं श्री सुप्तेश्वर युवा मण्डल द्वारा सामूहिक महाआरती की जाएगी एवं रात्रि 9.30 बजे से श्री कृष्ण भगवान के जीवन पर आधारित रास लीला का आयोजन किया गया है। रविवार 15 सितम्बर को प्रातः 11 बजे चित्रकला प्रतियोगिता एवं सायं 5.30 बजे रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है एवं रात्रि में महाआरती के उपरांत 7.30 बजे से भजन गायक माई के दीवाने जबलपुर वाले श्री नरेन्द्र राज एवं पं. ऋषिकेश मिश्रा ‘‘माॅ शारदा म्युजिकल ग्रुप’’ द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी एवं 16 सितम्बर को माॅ नर्मदा तट के आचार्यों द्वारा माॅ नर्मदा की तर्ज पर श्री सुप्तेश्वर गणेश भगवान की महाआरती की जावेगी एवं ब्रास बैण्ड की प्रस्तुति एवं श्री सुप्तेश्वर विकास समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जावेगी एवं 17 सितम्बर को दोपहर 12 बजे हवन कर विशाल भण्डारा आयोजन किया जावेगा, समिति के अध्यक्ष विजय चैधरी, उपाध्यक्ष रामेश्वर चौबे,उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्कल चौधरी,सचिव अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश पटेल एवं समिति के श्री मुन्नी लखन मिश्रा, श्री प्रदीप जाॅनी, अशोक शर्मा, मोहन अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, सीताराम नेमा एवं श्री सुप्तेश्वर महिला मण्डल अध्यक्ष आशा शर्मा, उपाध्यक्ष सीमा सिंह ‘जुग्गी’, किरण कोष्टा, सीमा राय (सचिव), श्रीमती मंजू पटेल (संयोजक), कोषाध्यक्ष तृप्ति भल्ला, स्मिता चौधरी,श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती अल्का जाॅनी, विन्दनी चौबे, ललिता अग्रवाल, अभिलाषा नेमा, मंजू ब्यौहार, रजनी अहलुवालिया ने सभी श्रद्धालु एवं भक्तजनों से श्री गणेश पर्व पर दर्शन, पूजन एवं कार्यक्रमों के माध्यम से भगवान के गुणगान का आग्रह किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page